इन दिनों दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण एक ही गीत गा रहे हैं. वह गीत है, ‘‘बेटी हो तो दीपिका जैसी.’’ जी हां! ऐसा गाते हुए वह काफी खुश हैं.
सूत्रों की मानें तो प्रकाश पादुकोण के इस तरह का गीत गाने की वजह यह है कि दीपिका पादुकोण ने अपने पापा को उपहार में देने के लिए मुंबई के प्रभा देवी इलाके के उसी टावर के तीसवें महले पर फ्लैट नंबर 3001 बुक किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने कुछ वर्ष पहले स्वयं के लिए सोलह करोड़ रूपए में चार बेडरूम हाल का फ्लैट खरीदा था.
सूत्र दावा कर रहे हैं कि फ्लैट नंबर 3001 के लिए दीपिका पादुकोण ने 40 करोड़ रूपए चुकाए हैं. जबकि वह खुद अभी भी दक्षिण मुंबई के आलीशान मकान में रह रही हैं. सूत्रों की मानें तो अब जब भी दीपिका पादुकोण के माता पिता मुंबई आएंगे, तो वह इसी फ्लैट में ठहरा करेंगे.