‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन के सबसे मशहूर शो में से एक है. यह शो लगभग हर घर में देखा जाता है. इसके किरदारों ने दर्शकों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. अन्य शो से बिलकुल अलग यह एक साफ-सुथरा पारिवारिक शो है जिसमें एक सोसाइटी में आने वाले उतार चढ़ाव को दिखाया गया है. सीरियल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और आज यह सभी का पसंदीदा शो बन गया है.
इस सीरियल का एक किरदार दया भाभी लोगों में काफी लोकप्रिय है. यह रोल दिशा वकानी ने निभाया है और उन्हें अपने अभिनय के लिए काफी सराहा भी गया है. दिशा की लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और उनके बोलने के स्टाइल के बहुत बड़े फैन हैं. दया भाभी अपने खास अभिनय से आज हर घर में जगह बना चुकी है. मगर क्या आप जानते है की इस सीरियल से पहले दिशा क्या करती थी.
दिशा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल पाने से पहले इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया. अपने स्ट्रगलिंग वाले दिनों में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है. 1997 में आई फिल्म कमसिन: द अनटच्ड में दिशा ने बोल्ड सीन भी किया था.