‘बुधिया सिंह - बोर्न टू रन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज ट्रेनर बन गए, इस फिल्म में मनोज कोच की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे, तो वही चाइल्ड एक्टर मयूर "बुधिया सिंह" का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म की टीम प्रोफेशनल ट्रेनर के साथ ट्रैनिंग कर रही, पर चाइल्ड एक्टर मयूर ट्रेनर के साथ कम्फर्टेबल नहीं थे, तो मनोज ने यह फैसला किया की वे मयूर को खुद ट्रेन करेंगे. मनोज ने ट्रेनर के जूते पहने और मयूर के साथ ट्रैनिंग शुरू कर दी.
मनोज ने मयूर को हर वो ट्रैनिंग कराई, जो एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स ट्रेनर कराता है. जब 4 साल का बच्चा हो तो यह जरूरी हो जाता है की कोई प्रोफेशनल ट्रेनर ही ट्रैनिंग कराए, पर मयूर सिर्फ मनोज का सुनते थे, इस लिए मनोज ने मयूर को रनिंग, स्कीपिंग और जूडो की ट्रैनिंग दी, इतना ही नहीं दोनों ने प्रैक्टिस भी साथ ही पूरी की.