बौलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मुंबई में होने जा रही इस शादी की फाइनल डेट सामने आ गई है. जिसके बाद से सोनम और आनंद की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
सोनम कपूर के पारिवारिक सूत्रों की माने तो इस माह के अंत में सोनम कपूर अपने प्रेमी आनंद आहुजा के संग मुंबई में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इन दिनों अनिल कपूर के बंगले पर सोनम कपूर के पूरे परिवार के साथ साथ आनंद आहुजा व नृत्य निर्देशक फरहा खान नजर आ रही हैं.
सूत्र बता रहे हैं कि सोनम कपूर और आनंद आहुजा की शादी से पहले की संगीत सेरेमनी का भार फरहा खान के कंधों पर है. इसलिए वह हर दिन अनिल कपूर के बंगले पर पहुंचकर संगीत सेरेमनी के दिन के लिए सोनम कपूर व आनंद आहुजा को नृत्य की ट्रेनिंग देने के साथ साथ रिहर्सल कराती रहती हैं. खबरों के मुताबिक इस सेरेमनी में पापा अनिल कपूर पत्नी सुनीता के साथ स्पेशल परफौर्मेंस देंगे.
VIDEO : मैटेलिक कलर स्मोकी आईज मेकअप
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.