भारत में आतंकवाद बड़ी समस्या है. इस की चपेट में अकसर आम लोगों के साथ बड़ी हस्तियां भी आती रही हैं. खबर है कि आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन को कथित तौर पर चला रहे तहसीन अख्तर उर्फ मोनू ने बताया है कि उन लोगों ने फिल्मी सितारों पर एक फिदायीन हमला कर के उन्हें एकसाथ मार डालने की योजना बनाई थी.
एक अंगरेजी अखबार की मानें तो तहसीन के मुताबिक फिल्मी कलाकार नग्नता को बढ़ावा दे कर यूथ को गुमराह कर रहे हैं. लिहाजा, उन्होंने ऐसा प्लान बनाया. कुछ साल पहले बनाया गया यह प्लान जाहिर है सफल नहीं हो सका लेकिन जांच एजेंसियों के लिए यह खबर जरूर चिंता का सबब बन गई है. प्रशासन को इसे हलके में नहीं लेना चाहिए और आतंकवादियों को सिर उठाने से पहले ही कुचल देना चाहिए लेकिन जब भी आतंकवादी हमले होते हैं तो कहीं न कहीं प्रशासन की चूक बताई जाती है. जान तो जान है, चाहे वह बौलीवुड हस्तियों की हो या फिर आम नागरिकों की.