मॉडलिंग के अलावा बंगला सीरियल ‘बबलू झोले पास’ में अभिनय कर अमृत ने ऐसा जलवा दिखया कि आज वह बंगला फिल्मों के सुपर स्टार प्रसन्नजीत चटर्जी के साथ एक प्रेम कहानी युक्त रोमांचक बंगला फिल्म के साथ साथ हिंदी फिल्म ‘गड़बड़ सड़बड़’ में हीरो बनकर आ रहे हैं.

वैसे अमृत के लिए फिल्म माध्यम नया नही है. उनके पिता कलकत्ता में बंगला फिल्मों के निर्माता व वितरक हैं. खुद अृमत बताते हैं ‘‘मैं कलकत्ता का रहने वाला हूं. मेरे पिता का कलकत्ता में ही फिल्म प्रोडक्शन का बिजनेस रहा है. मेरे पिता ने ‘गो फार गोल’ सहित कुछ बंगला फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्म ‘बी केयरफुल’ का निर्माण कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म वितरण के व्यापार से भी जुड़े हुए हैं. ‘बी केयरफुल’ में राजपाल यादव, शक्ति कपूर, जैद, तनिशा मुखर्जी वगैरह ने अभिनय किया था. इस फिल्म के निर्देशक चंद्रकांत सिंह थे.’’

बंगला सीरियल ‘बबलू झोले पास’ में अभिनय करते देख प्रसन्नजीत चटर्जी ने उन्हे एक बंगला फिल्म दिलायी. इस बंगला फिल्म के लिए वह काफी तैयारी कर रहे हैं. खुद अमृत बताते हैं कि ‘‘यूं तो निवेदिता भट्टाचार्य से मैंने अभिनय की ट्रेनिंग ली है. पर बंगला फिल्मों के सुपर स्टार प्रसन्नजीत चटर्जी भी मुझे अभिनय के गुण सिखा रहे हैं. इसके अलावा मैं बंगला भाषा भी सीख रहा हूं. मार्शल आर्ट भी सीख रहा हूं.’’

हिंदी फिल्म ‘गड़बड़ सड़बड़’ में अमृत के हीरो बनने की भी अजीब कहानी है. खुद अृमत बताते हैं कि ‘‘मैं अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘बी केयरफुल’ के सेटेलाइट के बिजनेस के लिए मुंबई आया था. तो फिल्म ‘बी केयरफुल’ में अभिनय कर चुके अभिनेता जैद के साथ मेरी मुलाकात फिल्मकार दुश्यंत से हुई. दुश्यंत ने मेरे सामने अपनी फिल्म ‘गड़बड़ सड़बड़’ में अभिनय करने का ऑफर दे दिया. मुझे कहानी व किरदार पसंद आया, तो मैंने यह फिल्म स्वीकार कर ली. यह डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले एक युवा लड़के की कहानी है, जो कि करप्शन के खिलाफ लड़ता है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...