मुंबई के एक दैनिक अखबार के अनुसार बौलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शेयर में पैसा लगाकर और फिर उन शेयर को बेचकर पिछले दिनों करोड़ो रूपए कमाए. इस अखबार के अनुसार पिछले सप्ताह अमिताभ बच्चन ने कुछ कंपनियों के शेयर बेचकर तीन से पांच गुना ज्यादा लाभ कमाया.
अखबार के अनुसार अमिताभ बच्चन ने नियुलैंड के शेयर एक करोड़ रूपए में खरीदे, जिन्हें 2 करोड़ 59 लाख में बेचकर 1 करोड़ 59 लाख रूपए,‘‘उजास एनर्जी’’ के शेयर 3 करोड़ 87 लाख में खरीदे और 7 करोड़ 76 लाख में बेचकर 3 करोड़ 90 लाख रूपए कमाए. ‘जस्ट डायल’ के शेयर 6 लाख में खरीदे थे, जिन्हें 7 करोड़ 22 लाख में बेचकर 7 करोड़ 16 लाख कमाए. फिनोटेक्स केमिकल के शेयर 2 करोड़ 95 लाख में खरीदकर 14 करोड़ 49 लाख में बेचते हुए 11 करोड़ 54 लाख कमाए. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने ‘‘स्टैम्पीड कैपिटल’’ के शेयर 5 करोड़ 92 लाख में खरीदे थे, जिन्हें उन्होने अभी तक बेचा नहीं है. मगर इनकी आज की तरीख में कीमत 24 करोड़ 34 लाख रूपए हो चुकी हैं.