शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बिना किसी गौडफादर के ना केवल इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई बल्कि एक कामयाब एक्टर बने हैं. आज उनका नाम किसी ब्रांड से कम नहीं है. अपने 25 साल के फिल्म करियर के दौरान शाहरुख ने एंटी-हिरो से लेकर एक हीरो तक के किरदार को निभाया है.

इसके अलावा उन्होंने खून करने वाले से लेकर एक रोमांटिक एक्टर तक के किरदारों में जान डाल दी. अलग-अलग तरह के किरदार निभाते हुए किंग खान फैंस के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

शाहरुख ने डर, अंजाम, दिल से, स्वदेश, माई नेम इज खान और चक दे इंडिया के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल को साबित किया है. शाहरुख उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष नहीं करना चाहते. उनकी फिल्में और बातों ने बहुत से लोगों को अपने सपनों के पीछे भागने के लिए प्रेरित किया है. आज हम आपको बताते हैं किंग खान की प्रेरित करने वाली वो लाइनें जिन्हें पढ़कर आप निश्चित तौर पर प्रोत्साहित होंगे.

  • मैं रेस में भाग रहा हूं और लोग दूसरे ट्रैक पर, मेरी रेस खुद से है.
  • सफलता कभी अच्छी टीचर नहीं होती, असफलता आपको विनम्र बनाती है.
  • मैं अपने सपनों की दिशा में चलता और दौड़ता हूं. इस दौरान चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं, मैं बदलता हूं, ये दुनिया बदलती है, यहां तक कि मेरे सपने भी बदलते हैं.
  • जिंदगी का मेरा सबसे बड़ा अफसोस यही है कि मैं अपनी जिंदगी में जितना बड़ा होता हूं उतना ज्यादा अपनी मां को याद करता हूं.
  • कमाने से कभी शर्माओ मत लेकिन अपनी आत्मा मत बेचो.
  • मेरा मानना है कि मेरे अंदर एक छोटा सा नेपोलियन और हिटलर है. अगर मैं कोशिश भी करुं तो भी मैं महात्मा गांधी और मदर टेरेसा की तरह निहस्वार्थ नहीं बन सकता.
  • जिन सपनों का मैंने पीछा किया, वो मुझे यात्रा पर ले गए. एक यात्रा लक्ष्य से ज्यादा फल देती है.
  • अगर लोग मुझे पहचानेंगे नहीं तो मैं मर जाउंगा. अगर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी तो मैं सड़क पर चल नहीं पाउंगा. इसी वजह से मैं काम करता हूं.

  • आप कभी चांदी नहीं जीतते, आप केवल सोने को खो देते हैं.
  • बहुत कम लोग अपने पैशन को प्रोफेशन में बदल पाते हैं. मैं उन कुछ सौभाग्यशाली लोगों में से एक हूं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...