बौलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही ‘सुपर-30’ के आनंद कुमार बने नजर आएंगे. जी हां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर एक बायोपिक बनाई जा रही है. आखिरी बार फिल्म 'काबिल' में नजर आए ऋतिक इस बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे, जो अगले साल 23 नवंबर को रिलीज होगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्विटर हैंडल पर बायोपिक की रिलीज डेट को साझा करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज, ऋतिक रोशन के अभिनय से सजी ‘सुपर 30’ आनंद कुमार की फिल्म 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी."

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आगे लिखा, "विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं."

तरण का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग आगामी बायोपिक को अभी से 'ब्लौकबस्टर' बता रहे हैं. वहीं ज्ञानेंद्र झा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "ये बिहार और बिहारी अस्मिता के लिए गर्व की बात है."

सूत्रों की माने तो आनंद कुमार की इस बायोपिक में करीब 20 बिहारी कलाकारों को मौका दिया जाएगा. फिल्म के निर्माण के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही निर्देशक विकास बहल पटना आए थे. बायोपिक में आनंद के जीवन संघर्ष से लेकर छात्रों के परिवेश को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...