बौलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स औफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में पहली बार वो मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. अपने किरदार मे पूरी तरह से उतरने के लिए एक्टर को जाना जाता है. वो अपने हर किरदार को परफेक्शन के साथ करते हैं. यशराज बैनर की इस फिल्म के लिए एक्टर ने काफी वजन घटाया और पतले हो गए हैं.
आप जहां सोच रहे हैं कि इस फिल्म में आमिर खान दाढ़ी वाले लुक में नजर आएंगे वहीं सेट से लीक हुई उनकी हालिया तस्वीरों को देखकर आप चौंक जाएंगे. इन तस्वीरों में एक्टर को पहचान पाना मुश्किल है. इसमें वो जर्जर और फटे हुए कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में आमिर खान काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इससे पहले ठग्स औफ हिंदोस्तान के लिए आमिर खान ने अपने नाक और कान छिदवाए थे.
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में एक्टर पाइरेट के तौर पर नजर आएंगे. सेट की तस्वीरों को आमिर के बहुत से फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म के प्रति लोगों के मन में काफी उत्सुकता बनी हुई है.
आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स ने ठग्स औफ हिंदोस्तान की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, दो लीजेंड पहली बार अपने कभी ना देखे जाने वाले एक्शन एडवेंचर में नजर आएंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख भी नजर आएंगे. यह फिल्म 7 नवंबर 2018 को रिलीज होगी.