‘गजनी’, ‘वेकअप इंडिया’,‘सिटी आफ गोल्ड’, ‘हंटर’’ और ‘‘लव सोनिया’’ जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा करीबन चालीस मराठी भाषा की फिल्मों व दस टीवी सीरियलो में अभिनय कर अभिनेत्री के तौर पर एक अलग पहचान बना चुकी सई ताम्हणकर इन दिनों लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बहुचर्चित फिल्म ‘‘मिमी‘ ‘को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें उनके साथ कृति सेनन, सुप्रिया पाठक, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं.
शूटिंग के दौरान हुआ पैर में फ्रैक्चर…
हाल ही में फिल्म की पूरी टीम मंडवा, जयपुर में शूटिंग कर रही थी. जहां शूटिंग के दौरान ही एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सई ताम्हणकर के पैर में फ्रैक्चर हो गया. डाक्टरों की सलाह के अलावा यूनिट के लोगों ने भी उन्हे आराम करने की सलाह दी, पर सई अपने हिस्से की शूटिंग करती रही.
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों की बीच एक साथ दिखे शिवांगी जोशी-मोहसिन खान
चोट के बावजूद करती रही शूटिंग…
सूत्रों के अनुसार जिस दिन सई ताम्हणकर का पैर फ्रैक्चर हुआ उस दिन भी दूसरे दिनों की ही तरह शूटिंग चल ही थी. शूटिंग पूरा होने के बाद जब वह बेस पर जा रही थीं, तो उनका पैर मुड़ गया और पैर में सूजन आ गई थी, तब भी सई शूटिंग करती रही. लेकिन जब सई के पैर में बुरी तरह से दर्द होने लगा, तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. तब पता चला कि यह कोई साधारण चोट नहीं थी,एक फ्रैक्चर था.
इस संबंध में सई ताम्हणकर कहती हैं- ‘‘जब मुझे पता चला कि यह सिर्फ एक मामूली मोच नहीं बल्कि एक फ्रैक्चर था, तो वास्तव में मैं डर गई थी और बहुत तनाव में थी. मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि अब मैं अपनी शूटिंग कैसे करुंगी. क्योंकि हम पूरी युनिट के साथ मुंबई से दूर थे. मेरे शूटिंग न करने से इसका असर यूनिट के हर सदस्य पर पड़ना था.
ये भी पढ़ें- ननद की शादी में छाई टीवी एक्ट्रेस Drashti Dhami, पति के साथ यूं की मस्ती
लेकिन मैं बहुत लकी महसूस कर रही हूं. मुझे यह स्वीकार करते हुए खुशी के साथ गर्व है कि पूरी टीम मुझे सपोर्ट कर रही है. मैंने अपने सीन्स की शूटिंग जारी रखी. हमारे निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को जरुर यह सोचना पड़ रहा है कि वह किस सीन में किस एंगल से मुझे पेश करते हुए स्क्रीन पर कैसे दर्शाएंगे.”
पहली बार दिया ‘मिमी’ के लिए ऑडिशन…
सई ताम्हणकर के करियर में ‘‘मिमी’’ पहली फिल्म है, जिसके लिए उन्हे ऑडिशन देना पड़ा. खुद सई ताम्हणकर कहती हैं- ‘‘मैंने कई दर्जन मराठी भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है, मगर मुझे किसी भी फिल्म के लिए ऑडिशन देने की जरुरत नहीं पड़ी. लेकिन मुझे दिनेश विजन निर्मित और लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘‘मिमी’ के लिए ऑडिशन देना पड़ा और मैने अपना पहला ऑडिशन पास भी किया.’’
ये भी पढ़ें- प्रियंका से दस साल छोटे निक जोनस का बयान- रिश्ते में उम्र से नहीं पड़ता फर्क
सुपरहिट मराठी फिल्म का रीमेक…
यह 2011 की मराठी भाषा की सैरोगसी के विषय पर बनी सुपर डुपर हिट और राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत फिल्म ‘‘मला आई व्हायचा’’ का हिंदी रीमेक है. इसका 2013 में ‘वेलकम ओबामा’’ नाम से तेलगू भाषा में रीमेक किया गया था. अब ‘मिमी’ नाम से हिंदी में रीमेक हो रहा है.