बहुत लंबे अरसे बाद जब सलमान खान की नई फिल्म "अंतिम: द फाइनल टूथ" सिनेमाघरों में आई और एक तरह से अपने नाम के अनुरूप एक तरह से "अंतिम" घोषित होती दिखी तो एक बार फिर नाटक शुरू हो गया. ताकि लोगों का ध्यान इस फिल्म की ओर आकर्षित हो जाए की भाई फिल्म सलमान खान की है, फिल्म थिएटर पर आ चुकी है.
दरअसल, दर्शकों को घर से निकालने के लिए इसके लिए बहुत ज्यादा नहीं सिर्फ यह किया गया कि सलमान खान के पोस्टर को दूध से नहलाया जाने लगा. पटाखे फोड़े जाने लगे . और एक तरह से पूजा की जाने लगी.
यह सब नौटंकी सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन ही कहा जा सकता है. क्योंकि जिस तरीके से सलमान खान का फिल्मी पैरामीटर नीचे जा रहा है, लोकप्रियता कम हो रही है उससे उनके चाहने वाले बड़े बड़े निर्माता-निर्देशक और उन की आड़ में करोड़ों रुपए कमाने वाले लोग इस हद तक उतर आए हैं कि एक नया प्रचार युद्ध करके दर्शकों को आकर्षित कर लिया जाए.
शायद यही कारण है कि जब यह वीडियो सलमान खान के पास पहुंचा तो उन्होंने भी इसे ट्वीट करके कह दिया कि ऐसा मत करें.सलमान खान की छवि यह बनाने की कोशिश की जा रही है कि देखिए सलमान खान कितने संवेदनशील है और सूझबूझ वाले हैं , बोल रहे हैं दूध का अभिषेक मत करो . क्योंकि कितने ही गरीबों को, दूध नहीं मिल पाता. अरे भाई! आप लोग ऐसा मत करो सिर्फ मेरी फिल्म देखो.अब फिल्म देखने के लिए दर्शक तो मिल नहीं रहे हैं, अब क्या हो!