छोटे पर्दे का सुपरहिट शो "कसौटी जिंदगी के 2" में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. आए दिन इस शो में आपको ट्विस्ट देेखने को मिलता है. इस दिनों शो में इन दिनों आप देख रहे होंगे कि मिस्टर बजाज पर हमले के इल्जाम में प्रेरणा की मां वीना शर्मा को जेल में बंद कर दिया है. तो वहीं, अनुराग और प्रेरणा दोनों ही वीना शर्मा को जेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
लेकिन वहीं मिस्टर बजाज की मौसी शारदा चाहती है कि मिस्टर बजाज और प्रेरणा एक-दूसरे से दूर रहे. और शारदा उनके बीच दूरियां बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. पर अपकमिंग एपिसोड में जल्दी ही सारी गलतफहमियां दूर होती नजर आएंगी. इसके अलावा जल्दी ही मिस्टर बजाज और प्रेरणा करीब आएंगे. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि मिस्टर बजाज को होश आ जाएगा और वो इसी के साथ वो वीना शर्मा के खिलाफ दायर किए हुए मुकदमे को वापस ले लेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: नायरा और कार्तिक को अलग करने के लिए वेदिका रचेगी कई साजिशें
इतना ही नहीं, मिस्टर बजाज को ये भी पता चलेगा कि इन सारी घटनाओं के पीछे उनकी मौसी शारदा का हाथ है. इसके बाद वो शारदा से भी अच्छी औरत के भेस में उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए बदला भी लेंगे. इन सारी घटनाओं के बीच प्रेरणा भी मिस्टर बजाज को चाहने लगेगी.
तो वहीं, मिस्टर बजाज के करीब जाती प्रेरणा को देख अनुराग गुस्से से आग बबूला हो जाएगा. प्रेरणा अपनी मां वीना शर्मा के जेल से बाहर आने के लिए मिस्टर बजाज को धन्यवाद कहेगी. तो जल्द ही आपको इस शो में ये महाट्विस्ट देखने को मिलेगा.