'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गोगी यानी चाइल्ड आर्टिस्ट समय शाह ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है. 16 साल के समय ने हाल ही में फैमिली मेंबर्स के साथ गृह प्रवेश की पूजा करवाई. बता दें कि समय का यह 3 BHK हाउस मुंबई के पॉश इलाके बोरीवली में स्थित है. जल्दी ही वे पेरेंट्स के साथ यहां शिफ्ट हो जाएंगे. घर की कीमत करीब 1.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पिछले साल बुक किया था घर. नीडिया से बातचीत में समय शाह ने बताया, "हमने यह घर पिछले साल बुक किया था और इस साल मार्च में इसका पजेशन मिला. मैं अपने न्यू अपार्टमेंट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. क्योंकि मुझे यहां कुछ प्राइवेसी मिल जाएगी."
"अब तक मैं जमीन पर सोता था, जिसकी वजह से मुझे और फेमिली वालों को बहुत दिक्कत होती थी. हमेशा से यही ख्वाब था कि मेरा खुद का बेडरूम और वार्डरोब हो. फाइनली, मेरा सपना पूरा हो गया."
करीब 1000 वर्गफीट में फैला है समय का नया घर
बकौल समय, "अभी तक यह 2BHK अपार्टमेंट है, जिसमें दो बड़ी बालकनी हैं. मेरे पेरेंट्स की प्लानिंग है कि एक बालकनी को बेडरूम में कन्वर्ट किया जाए. इसलिए यह 3BHK अपार्टमेंट होगा, जो 1000 वर्गफीट में फैला हुआ है."
"इसका इंटीरियर वर्क अभी शुरू नहीं हुआ है. इसमें अभी कम से कम 5-6 महीने का वक्त और लगेगा. इसलिए तब तक हम अपने पुराने घर में ही रहेंगे. हम वास्तु में यकीन भी रखते हैं, इसलिए कॉर्नर्स को उसी हिसाब से तैयार किया गया है. यह मेरे लिए ड्रीम हाउस की तरह है."