अभिनय को अपना सबकुछ मानने वाली अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री दिल्ली की हैं. एयर होस्टेज के पद पर काम करने वाली जश्न को हिंदी फिल्में देखने का शौक बचपन से था, पर उन्होंने कभी अभिनय के बारें में सोचा नहीं था. काम के दौरान बौलीवुड के कुछ मौडल कौर्डिनेटर ने उसे अभिनय की सलाह दी और औडिशन के लिए बुलाया. वह मौडल बनी और उसी दौरान उन्हें मधुर भंडारकर ने अपनी फिल्म ‘इंदू सरकार’ में एक गाने के लिए चुना गया. उनका काम छोटा था, पर सबने उनकी तारीफ की.

यहीं से उनकी फिल्मों की जर्नी शुरू हुई. अभिनय के अलावा वह एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. उन्होंने हिंदी ,पंजाबी और तेलगू फिल्मों में काम किया है. उनकी पंजाबी फिल्म ‘चन तारा’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उन्होंने डबल रोल किया है. अपनी जर्नी को लेकर वह जश्न बहुत खुश हैं. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

JashnAgnihotri

प्र. आप इंडस्ट्री में कैसे आई ? किससे प्रेरणा मिली?

मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं मौडल या एक्ट्रेस बनूंगी, मैं पहले एयर होस्टेज थी. फ्लाइट में कुछ लोग ऐसे मिले जो मौडल कौर्डिनेटर थे और उन्होंने मुझे कहा कि मेरा फेस अच्छा है. मेरी हंसी चार्मिंग है, ऐसा सुनते-सुनते मेरे अंदर अभिनय की इच्छा पैदा हुई.

प्र. पहली बार कब अभिनय के बारे में सोचा? दिल्ली से मुंबई कैसे आना हुआ?

मैंने अभिनय के बारे कभी नहीं सोचा था. मैं दिल्ली की हूं और मुझे अपना काम अच्छा लग रहा था, लेकिन मैंने मौडलिंग के बारे में अवश्य सोचा था. काम के दौरान एक मौडल कौर्डिनेटर ने अपना कार्ड दिया और मुझे औडिशन के लिए बुलाया. फिर मुझे जब मुंबई फ्लाइट के साथ नाईट स्टे करने का मौका मिलता था, औडिशन देने चली जाती थी. इससे मुझे थोडा-थोडा काम मिलना शुरू हुआ.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...