एक लंबे अर्से से बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाये बैठे किंग खान यानि अभिनेता शाहरुख खान ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्हें कभी पता नहीं था कि अपने करियर के इस मुकाम पर एक दिन वे बॉलीवुड के बादशाह कहलायेंगे. दिल्ली से निकले शाहरुख खान ने मुंबई आकर जब जो अभिनय मिला करते गए, फिर चाहे वह रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर या कुछ भी हो, उन्होंने हर चरित्र को एक दूसरे से अलग बनाने के लिए खूब मेहनत की. वे पूरे दिन में तीन से चार घंटे सोते हैं और अपनी हर कमिटमेंट को पूरी करते हैं. उन्होंने केवल फिल्मों में ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी कई शो को होस्ट किया है, वे विज्ञापनों में भी काफी प्रसिद्ध माने जाते हैं.
शाहरुख खान जितनी मोहब्बत अपनी फिल्मों से करते हैं, उतनी ही मोहब्बत वे अपने परिवार से भी करते हैं. अपनी कामयाबी में वे अपने पूरे परिवार का हाथ मानते हैं. जिन्होंने हमेशा उन्हें सुकून की जिंदगी दी. उनकी पत्नी गौरी ने हमेशा उनके साथ हर परिस्थिति में सहयोग दिया है. वे एक अच्छे पिता भी जाने जाते हैं, जो समय मिलते ही अपने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ समय बिताते हैं. पॉपुलरिटी के साथ-साथ शाहरुख खान कई बार अपने व्यवहार के लिए विवादों में भी घिरे, पर उन्होंने अपने गलत व्यवहार के लिए माफ़ी भी मांगी. अभी वे शांत स्वभाव के हैं और वैसा ही रहना चाहते हैं. इस समय वे एक्शन फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन पर हैं, जिसमें उन्होंने फिर से एक अलग अवतार का रूप धारण किया है. जिसमें उन्हें काफी चोटें आई, पर उन्होंने काम पूरा किया. काफी इंतज़ार के बाद उनसे मिलना हुआ, पेश है बातचीत के कुछ अंश.