आठ वर्ष बाद संगीत प्रधान फिल्म ‘‘रॉक ऑन’’ की सिक्वअल फिल्म ‘‘रॉक ऑन 2’’ का निर्देशन कर पहली बार स्वतंत्र रूप से फिल्म निर्देशित करने वाले शुजात सौदागर मूलतः कश्मीर के पूंछ क्षेत्र में पले बढ़े हैं. वह लंबे समय से विज्ञापन फिल्में बनाते आ रहे हैं. सोनी टीवी खासकर सोनी मैक्स के ब्रैंड को स्थापित करने में उनका काफी योगदान रहा है. उन्होंने 2005 में साठ मिनट की एक लघु फिल्म ‘‘बाली’’ का निर्देशन कर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘आईटीए’ अवार्ड भी जीता था. वह फिल्म ‘‘डॉन 2’’ के सेकंड यूनिट निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं. पर वह फिल्म ‘‘रॉक ऑन’’ का निर्देशन कर काफी उत्साहित हैं.
हाल ही में जब शुजात सौदागर से हमारी बात हुई, तो हमने उनसे फिल्मों के प्रति उनकी रुचि को लेकर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा- ‘‘मैं कश्मीर के पूंछ में पला बढ़ा हूं. संगीत का मुझ पर बचपन से ही प्रभाव रहा है. स्कूल के दिनों से ही मैं नाटकों से जुड़ गया था. अपने दोस्तों के साथ गाना भी गाता था. उसके बाद उच्च शिक्षा पाने के लिए मैं पुणे के एक कालेज में आ गया. एक दिन हमारे कालेज में कंवोकेशन के अवसर पर विज्ञापन जगत की मशहूर हस्ती प्रह्लाद कक्कड़ आए थे. उन्होंने भाषण दिया था. उसके बाद मैं उनसे जाकर मिला. मैंने उनसे उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. मैंने उनकी कंपनी जिनेसिस में काम करना शुरू किया. इस तरह विज्ञापन जगत से मेरी यात्रा शुरू हुई. सच कहूं तो उनके साथ जुड़ने के बाद ही मेरी पढ़ाई शुरू हुई. मैं प्रह्लाद कक्कड़ को अपना गुरू मानता हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं, उसका सारा श्रेय उनको जाता है. मुझे आगे बढ़ाने करने में उनका बहुत बड़ा योगदान है.’’