धारावाहिक ‘मधुबाला’ से प्रसिद्धि प्राप्त करने वाली टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी एक मॉडल और डांसर हैं. गुजराती परिवार में जन्मी दृष्टि ने मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें धारावाहिकों में काम मिला. वह स्पष्टभाषी और हंसमुख हैं. एक आम महिला की तरह हैं जिसे अपने काम से लगाव है. लेकिन इस बात से नाराज़गी है कि उन्हें लोग कम बोलने वाली समझते हैं, जबकि वह ऐसी नहीं. उनका अपनी टीम और साथी कलाकार के साथ अच्छा ताल-मेल रहता है. काम की सफलता को एन्जॉय करते हुए उन्होंने अपने प्रेमी और व्यवसायी नीरज खेमका से शादी की. वह टीवी जगत की सबसे अधिक मेहनताना लेने वाली अभिनेत्री मानी जाती हैं. इन दिनों वह ‘स्टार प्लस’ पर आने वाले धारावाहिक ‘परदेस में है मेरा दिल’ में मुख्य भूमिका निभा रही है, पेश है उनसे बातचीत के अंश.
प्र. इस धारावाहिक से जुड़ने की वजह क्या है?
मैं इसे ना तो कर ही नहीं सकती थी, क्योंकि कॉम्बिनेशन इतना अच्छा है. जिसमें कहानी, प्रोडक्शन टीम, स्टार प्लस आदि सब अच्छे हैं. इसके अलावा आस्ट्रिया की शूटिंग, क्लिकनिक्सन का सेट ये सब अच्छे हैं. इसलिए ना बोलने की कोई वजह ही नहीं थी. पूरी कहानी बहुत सुंदर है, मैंने 25 दिन का आउटडोर किया, पर एक पल के लिए नहीं लगा कि हमें कोई परेशानी हुई हो. सबकुछ हमने समय से ख़तम किया.
प्र. इसमें आपकी भूमिका क्या है?
में एक मध्यम वर्गीय परिवार की लड़की हूं जो अपने माता-पिता और परिवार की देखभाल करती है. लेकिन वह ‘लूजर’ है और सही व्यक्ति को शादी के लिए ढूंढ रही है. एक समय ऐसा आता है जब दो हारे हुए व्यक्ति एक साथ मिलते हैं और उन्हें वह सब कुछ मिल जाता है जिसकी वे चाहत रखते थे.