सफलता के लिए सैक्सुअली आकर्षण का होना जरूरी है. यह बात केवल ग्लैमर वर्ल्ड के लिए ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में इस का असर देखने को मिलता है. हर कोई चाहे वह पुरुष हो या महिला इस की चाहत रखता है. यही सोच फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी भी रखती हैं. 2011 से बौलीवुड में कदम रख चुकी इस अभिनेत्री ने अपनी एक खास जगह बना ली है. उन्हें आज हर तरह की फिल्म और टीवी शो में काम करने का मौका मिल रहा है. वे खुद को धन्य मानती हैं कि आज उन का नाम हर निर्मातानिर्देशक जानता है. उन की इस कामयाबी के पीछे उन का सैक्सी लुक है, जिस की मांग आजकल फिल्मकारों को होती है.
कनाडा के ओंटारिओ में जन्मीं सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. सनी के पिता चंडीगढ़ के पंजाबी सिख हैं और मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की हैं. बचपन से ही सनी चुस्त थीं, हमेशा युवकों के साथ हौकी खेलती थीं. आइस स्केटिंग उन्हें काफी पसंद था. जब करनजीत 13 वर्ष की थीं तब उन के मातापिता अमेरिका के कैलिफोर्निया में जा कर बस गए. उन की पढ़ाई वहीं पूरी हुई. सनी की इच्छा थी कि वे नर्स बनें. डाक्टर के काम से वे नर्स के काम को ज्यादा अहम मानती थीं. इस के लिए उन्होंने नर्सिंग का कोर्स भी किया. कोर्स के दौरान अपनी फ्रैंड के कहने पर वे मौडलिंग के लिए एक फोटोग्राफर से मिलीं और एक मैगजीन के कवर पर भी स्थान प्राप्त कर लिया. यहीं से उन की पोर्न की नींव पड़ी. सनी ने 21 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा. मैगजीन के कवर पेज पर फोटो प्रकाशित होने के बाद सनी के पास औफर्स की भरमार लग गई. अमेरिका के सब से बडे़ पोर्न प्रोडक्शन हाउस से सनी को 3 साल का ऐग्रीमैंट मिला. साथ ही उन्हें पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐंट्री मिली.