लल्ली के नाम से मशहूर अमृतसर की इस पंजाबी कुड़ी भारती सिंह के पास आज पैसा, शोहरत नाम सभी कुछ है. पंजाब से मुंबई तक के संघर्ष के सफर और जिंदगी के कुछ पलों को उन्होंने एक इवेंट के दौरान बांटा. पेश हैं, उन में से कुछ चुनिंदा पल.

लल्ली बड़ी कब हो गई?

मैंजब 2008 में अपने पहले टीवी शो में आई, तो लल्ली नाम से फेमस हुई. अधिकतर लोग तो मेरा सही नाम जानते ही नहीं थे, क्योंकि उस वक्त शोज में लोग मुझे लल्ली ही कहते थे. कौमेडी करते समय मैं आज भी इस कैरेक्टर से बेहद गहराई सेजुड़ जाती हूं क्योंकि यह कैरेक्टर मेरे दिल के काफी करीब है. लेकिन लल्ली अब समय के साथ जवान हो कर भारती बन गई है. हमेशा बच्ची थोड़े ही रहेगी.

कौमेडी का कीड़ा कब लगा आप को?

बचपन से ही मुझे इस कीड़े ने डस लिया था. मैं जब छोटी थी- तो घर पर आई चाची, बूआ, ताई वगैरह का ऐक्शन के साथ नकल उतारा करती थी. पर वह भी चोरीछिपे क्योंकि पकड़े जाने पर पिटाई का डर रहता था. घर पर सभी मेरे मजाकिया स्वभाव से परिचित थे पर कभी अपनी इस प्रतिभा को बाहर दिखाने का मौका नहीं मिला. जब स्कूल गई तो वहां भी मेरी प्रतिभा का प्रदर्शन सिर्फ मेरी क्लास तक ही सीमित रहा क्योंकि उस समय स्टैंडअप कौमेडी करना टेलैंट में शामिल नहीं था. कालेज में कभी स्टेज पर मौका नहीं मिला. पर कुछ चाहने वालों की सलाह और मां के प्रोत्साहन से मैं मुंबई पहुंची और छोटेमोटे शोज करने लगी. 2008 में मुझे पहली बार ‘द ग्रेट लाफ्टर चैंलेंज’ शो में आने का मौका मिला. इस के बाद तो आप लोगों का प्यार मिलता गया और मैं बढ़ती चली गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...