30 वर्षीय प्रियंका खुराना दिल्ली की पलीबढ़ी हैं. कोलकाता से एमबीए की पढ़ाई की है. फिलहाल जापान की कंपनी में ऐग्जीक्यूटिव डायरैक्टर हैं. 2007 में शादी के बंधन में बंधने वाली प्रियंका 4 साल के बेटे की मां हैं. 2015 में मिसेज इंडिया का खिताब, तो 2016 में मिसेज अर्थ का खिताब अपने नाम किया.

अपने निजी जीवन की भूमिका को निभाते हुए प्रियंका ने किस तरह प्रोफैशनल लाइफ में भी सफलता पाई उन्हीं से जानते हैं:

ब्यूटी कौंटैस्ट में हिस्सा लेने का खयाल मन में कब आया?

जब मैं 16 साल की थी तब मौडल बनना चाहती थी. दिमाग में ब्यूटी कौंटैस्ट में हिस्सा लेने का भी खयाल था. लेकिन पढ़ाई में अच्छी थी, इसलिए पेरैंट्स ने भी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा. उस के बाद शादी हो गई तो यह खयाल मन से निकल गया. बेटे के जन्म के बाद फिर एक बार जेहन में मौडलिंग का खयाल आया, जिस की वजह मेरा भाई और बेटा था. दरअसल, मेरे भाई को अचानक फोटोग्राफी का शौक चढ़ा और वह फ्री की मौडल चाहता था, तो मैं बन गई. शुरुआत में लगा कि अब क्या ये सब करना सही होगा? इसी बीच मेरा ध्यान अपने बेटे पर गया. इतनी छोटी उम्र में भी हर चीज बड़ी उत्सुकता से करता, बिना उस का अंजाम जाने. तब मुझे लगा क्यों न एक बार मैं भी खुद को मौका दूं. अत: मैं ने कोशिश की तो सफलता मिल गई.

घर और औफिस के काम के साथ फैशन वर्ल्ड में अपनी इमेज को कैसे मैनेज करती हैं?

घर में पत्नी, बहू और मां की भूमिका, औफिस में ऐग्जीक्यूटिव डायरैक्टर और फैशन वर्ल्ड में बतौर मौडल अपनी भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत मुश्किल काम नहीं है. जब आप के पास बहुत ज्यादा काम आता है तब आप के अंदर काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती है. दूसरी बात मैं जो भी काम करती हूं शतप्रतिशत उसी पर ध्यान केंद्रित करती हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...