‘‘स्टार प्लस’’ पर 26 जनवरी से हर शाम साढ़े छह बजे प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘मेरी दुगा’’ में दुर्गा के साथ स्कूल में पढ़ने वाले तथा दुर्गा की बदमाश मानी जाने वाली चार सदस्यीय टीम का हिस्सा बंसी ने महज चार एपीसोड के प्रसारण में ही हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. जबकि बंसी का किरदार निभा रहे बाल कलाकार मोहम्मद सउद ने अभिनय की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. तो फिर उसके अभिनय के लोग दीवाने क्यों हो रहे हैं? इसकी मूल वजह यह है कि वह उस वक्त से अभिनय करते आ रहा है, जब वह अभिनय का नाम तक नहीं जानता था. मोहम्मद सउद का दावा है कि उसकी मां ने ही उसे बताया कि उसका जन्म गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था और वह दो माह की उम्र से ही विज्ञापन फिल्मों में अभिनय करने लगा था.
कक्षा सातवीं के छात्र तेरह वर्षीय मोहम्मद सउद ने विज्ञापन फिल्में करते करते सीरियल ‘‘जय जय बजरंग बली’’ में राम का किरदार निभाकर टीवी पर कदम रखा. उसके बाद से वह ‘कुमकुम भाग्य’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘प्रतिज्ञा’ सहित कई सीरियलों में अभिनय कर चुके हैं. इतना ही नहीं मोहम्मद सउद ने फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी के साथ एक सीरियल में प्रमोशनल एपीसोड किया था, उसके बाद उसे फिल्म ‘‘अजहर’’ में मो. अजहरुद्दीन के बचपन का किरदार निभाने का अवसर मिला. इसके अलावा मोहम्मद सउद ने जैगम इमाम की शिक्षा को बढ़ावा देने वाली और मदरसा व कंवेंट शिक्षा को लेकर बनायी गयी फिल्म ‘‘अलिफ’’ में भी मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म तीन फरवरी को पूरे देश के सिनेमाघरों में प्रदर्षित हो रही है. इस फिल्म के लिए उसे सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.