फिल्म कलाकार इरफान खान की पिछली फिल्म ‘मदारी’ भले ही पिट गई हो, लेकिन हमेशा की तरह वे अपनी दिलकश और दमदार अदाकारी से वाहवाही बटोर ले गए. टैलीविजन से ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले इरफान खान हिंदी और हौलीवुड की कई फिल्मों में अपनी उम्दा ऐक्टिंग के जलवे दिखा चुके हैं. साल 2012 में फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए इरफान खान बैस्ट ऐक्टर का नैशनल अवार्ड जीत चुके हैं.  हौलीवुड की फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडरमैन और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ ने उन्हें इंटरनैशनल फिल्मों के फलक पर पहुंचा दिया है. 7 जनवरी, 1967 को जयपुर में जनमे इरफान खान कहते हैं कि उन्हें लीक से हट कर काम करने में काफी मजा आता है. वे हीरो की परिभाषा बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं. हीरो की बनीबनाई इमेज से बाहर निकल कर कुछ अलग करने में उन्हें कामयाबी मिलने लगी है और जनता भी उन्हें पसंद करने लगी है.

‘बिल्लू’, ‘मकबूल’, ‘हासिल’, ‘द नेमसेक’,  ‘पान सिंह तोमर’, ‘तलवार’, ‘पीकू’, ‘जज्बा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हीरो की घिसीपिटी इमेज को तोड़ने में काफी मदद की है. इन फिल्मों ने उन्हें कामयाबी के साथसाथ स्टारडम भी दिलाई है.

इरफान खान का मानना है कि ऐक्टर ही नहीं, बल्कि किसी भी प्रोफैशन में काम से ही पहचान और इज्जत मिलती है. जिस काम में आप का मन लगे, उसे ही अपना धर्म बना लेना चाहिए. नाम के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए. काम बेहतर और अलहदा होगा, तो नाम खुद ही हो जाएगा. उस के साथ पैसा भी आने लगेगा. कलाकार को पैसे के पीछे भागने के बजाय अच्छे काम की ओर भागने की जरूरत है. उन का मानना है कि फिल्मों का इंटरनैट पर लीक होना गलत बात है. भारत सरकार को फिल्म इंडस्ट्री 4 हजार करोड़ रुपए का सालाना टैक्स देती है. सरकार को इस मामले में सख्ती से निबटना चाहिए. किसी भी फिल्म में करोड़ों रुपए और सैकड़ों लोगों का भविष्य दांव पर लगा होता है, ऐसे में फिल्म के इंटरनैट पर लीक होने से एकसाथ सैकड़ों लोगों को झटका लगता है. साल 1988 में ‘सलाम बौंबे’ से फिल्मों में अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाले इरफान खान बदलते दौर के सिनेमा के बारे में कहते हैं कि आज फिल्मों में जम कर नए प्रयोग किए जा रहे हैं. नौजवानों को खूब मौका दिया जा रहा है. नईनई कहानियां सामने आने लगी हैं. हार्डकोर ऐक्टर और डायरैक्टर का जमाना है. कामर्शियल और आर्ट फिल्म के बीच का फर्क काफी हद तक खत्म हो चला है. जनता भी इन सारी चीजों को पसंद कर रही है. अब फिल्में केवल डांस और गाने की वजह से नहीं चलती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
  • 24 प्रिंट मैगजीन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...