15 वर्ष की उम्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने हिंदी और मराठी धारावाहिकों व फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है. स्वभाव से नम्र, हंसमुख और मृदुभाषी मृणाल ने मराठी फिल्म ‘रमा माधव’ में पहली बार निर्देशन कर काफी प्रशंसा बटोरी है. वे हिंदी फिल्म का भी निर्देशन करना चाहती हैं. उन्हें हर वह फिल्म अच्छी लगती है जिसे करने में उन्हें अलग अनुभव हो. उन से मिल कर बात करना दिलचस्प था, पेश हैं खास अंश :
दीवाली आप कैसे मनाती हैं?
महाराष्ट्र में दीवाली 5 दिनों की होती है. मराठी संस्कृति में दीवाली जोरशोर से मनाई जाती है. मैं हर दिन को अपने परिवार के साथ मनाना चाहती हूं. बचपन में जब मैं पुणे में थी तो दीवाली की रौनक 1 महीने पहले से दिखाई पड़ती थी. मेरी मां घर की साजसज्जा के अलावा मिठाइयां भी बनाती थीं. नए कपड़े पहनना, उस की तैयारियां करना सबकुछ बड़ा ही अलग हुआ करता था, अब मुंबई में काम करते हुए दीवाली कम मना पाती हूं. कई बार शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़ता है पर इस बार मुझे थोड़ा समय मिलेगा क्योंकि फिल्म ‘रमा माधव’ के बाद थोड़े दिनों का बे्रक लिया है और अपने परिवारजनों के साथ दीवाली मनाना चाहती हूं.
दीवाली में सब से अच्छा क्या लगता है?
आपसी मेलमिलाप. पहली बात तो यह है कि आजकल हम काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि एकदूसरे को मेल, मैसेज या वाट्सऐप पर याद करते हैं. इसी बहाने हम समय निकाल कर एकदूसरे की खुशियों में शामिल होते हैं. जब हम काम करते हैं, परिवार के लिए वक्त नहीं होता. दीवाली में हमें जाना जरूरी होता है. इस के अलावा दीवाली के पटाखे बहुत अच्छे लगते हैं.