‘जट्ट एंड ज्यूलिएट’’ और ‘‘सरदारजी’’ सीरीज की पंजाबी हास्य फिल्मों के अलावा कई अन्य पंजाबी की हास्य फिल्मों में अभिनय कर गायक के अलावा अभिनेता के रूप में अपनी अलग पहचाने बनाने वाले दिलजीत दोशांज बौलीवुड में भी अपने कदम तेजी से जमाते जा रहे हैं. ‘उड़ता पंजाब’, ‘फिल्लौरी’ और ‘‘सूरमा’ जैसी सफलतम बौलीवुड फिल्मों के बाद वह ‘‘अर्जुन पटियाला’’ जैसी असफल फिल्म में भी नजर आए. मगर इन दिनों वह आईवीएफ तकनीक पर आधारित कौमेडी फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ को लेकर चर्चा में हैं.
प्रस्तुत है दिलजीत दोशांझ से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के मुख्य अंश..
आपकी पिछली हिंदी फिल्म ‘‘अर्जुन पटियाला’’ लोगों को पसंद नहीं आयी. कहां गड़बड़ियां हुई ?
पता नहीं कहां गड़बड़ियां हुई. फिल्म अच्छी नहीं बनी होगी, तभी लोगों को पसंद नहीं आई. अगर अच्छी बनी होती, तो फिल्म सफलता पाती. बतौर कलाकार तो हम अपना काम अच्छा कर सकते हैं, बाकी तो फिल्म निर्देशक ही बनाता है. वह अच्छी नहीं बना सके और लोगों को पसंद नहीं आयी. मैंने इसकी स्क्रिप्ट इंटरवल तक ही सुनी थी, यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी.
फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ करने के लिए आपको किस बात ने इंस्पायर किया ?
मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आयी. फिल्म में आईवीएफ का जो मुद्दा है, वह भी मुझे नया लगा. इसके कलाकार, निर्देशक के अलावा प्रोडक्शन हाउस अच्छा और बड़ा है. तो मुझे कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि मुझे नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस कौमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी मुझे मिली, जिस तरह की फिल्में करते हए मुझे पंजाबी सिनेमा में लोकप्रियता मिली. इस फिल्म से लोगों को मेरे अंदर का एक अलग पक्ष देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- दबंग 3 : पढ़ें फिल्म में क्या है खास
फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ के अपने किरदार को कैसे परिभाषित करेंगे ?
इसमें मैंने हनी बत्रा का किरदार निभाया है. पंजाबी है और बहुत लाइवली है. अपनी जिंगदी व अपनी पत्नी के साथ वह बहुत खुश है. उसे जो सही लगता है, वही वह करता है. वह अपने हिसाब से चलता है. उसकी पत्नी भी ऐसी ही है. तो दोनों ही ऐसे हैं. पर दोनों की अपनी कोई संतान नहीं है. इसलिए डाक्टर की मदद से ‘आई वीएफ’ तकनीक से माता पिता बनने का यह निर्णय लेते हैं, फिर क्या होता है, उसके लिए तो फिल्म देखनी पड़ेगी.
फिल्म सिर्फ आईवीएफ तकनीक की बात कर रही है या सरोगेसी का भी मुद्दा है ?
जी नहीं.. सरोगेसी का मुद्दा कहां है? आईवीएफ की ही बात हो रही है. सरोगेसी नहीं है.फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है, वैसे किस्से विदेशों में काफी हो चुके है.
फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ देखकर लोगों को क्या समझ में आएगा?
सच कहूं तो इस फिल्म में अभिनय करने से पहले मुझे भी आईवीएफ के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था. मुझे जब यह कहानी मिली और उसे पढ़ा, तब मुझे पता चला कि इस तकनीक की वजह से हजारों निःसंतान दंपति माता पिता बने हैं. तो मेरी समझ से इस पर तो बात होनी चाहिए. दर्शक को भी इस तकनीक के बारे में पता चलेगा. कई बार हम आईवीएफ का विज्ञापन पढ़ते हैं, पर उसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन जब आपके ऊपर वैसी सिचुएशन आती है, तब आपको बात जल्दी समझ में आती है. मुझे भी इस फिल्म के जरिए ही पता चला है.
यह फिल्म ‘आई वीएफ’ पर डौक्यूमेंट्री तो है नहीं. इसमें इस तकनीक के बारे में मनोरंजन तरीके से ही बात की गयी है. मुझे लगता है कि इस फिल्म से लोगों के बीच ‘आईवीएफ’ को लेकर काफी जागरुकता आएगी. औरतों को काफी पसंद आएगी. वैसे भी यह पारिवारिक फिल्म है.
आपने इस फिल्म में 15 साल पुराने गीत‘ ‘सौदा खरा खरा’’ का रीमिक्स वर्जन गाया है और उस पर नृत्य भी किया है ?
पहली बात तो मैं स्पष्ट कर दूं कि इस गाने का चयन मैंने नही किया है. इस गाने का चयन प्रोडक्शन हाउस ने किया है. उन्होंने ही रिमिक्स किया. मुझसे इस गीत को गाने के लिए कहा गया, तो मैंने गा दिया. मुझसे डांस करने के लिए कहा गया, तो मैंने डांस भी कर दिया. यह गाना प्रोडक्शन हाउस के पास पहले से था. पहले से ही रिमिक्स हो चुका था. सुखबीर पा जी इसकी हुक लाइन गा रहे थे, जिन्होंने इसे 15 साल पहले पहले गाया था. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं भी गा दूं तो मैंने गा दिया. मैं रीमिक्स गाना नहीं बनाता. पर जो बनाते हैं, उनका विरोध भी नहीं करता.
ये भी पढ़ें- जेनिफर विंगेट ने क्रिसमस डे से पहले ही उठाया क्रिसमस पार्टी का मजा
जब आपने इस गाने को गाया तो आपने किस बात पर ध्यान दिया ?
सुर को ध्यान में रखकर ही गाना गाया है.
आपने पहली बार अक्षय कुमार व करीना कपूर के साथ काम किया है. क्या अनुभव रहे?
बड़ा प्यारा अनुभव रहा. अक्षय सर तो मंझे हुए कलाकार है. बहुत पुराने व दिग्गज कलाकार हैं. उनके साथ काम करके बड़ा अच्छा लगा. अक्षय सर की फिल्म ‘मोहरा’ देखकर हम बड़े हुए हैं. अक्षय सर के साथ काम करना, सीखना बहुत बड़ी बात थी. काम के सिलसिले में अक्षय कुमार तो युवा पीढ़ी के लिए आदर्श हैं. वह अनुशासित, मेहनती और ईमानदार इंसान हैं. अक्षय सर की जीवन शैली से भी हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. करीना कपूर और कियारा के साथ भी काम करके मजा आया.
कुछ नया कर रहे हैं ?
तीन पंजाबी फिल्में कर रहा हूं. इनमें से एक फिल्म ‘‘जोड़ी’’ अगले साल जून माह में आएगी. हर साल जून में पंजाबी में एक फिल्म आती है.
पंजाबी फिल्म ‘‘जोड़ी’’ को लेकर कुछ बताना चाहेंगे ?
यह 80 और 90 के दशक वाली कहानी है. जब डुएट आर्टिस्ट हुआ करते थे. लड़के और लड़की गाया करते थे. सोलो सिंगिंग बाद में प्रचलित हुई, उसी विषय पर यह फिल्म है.
क्या टर्बन के चलते बौलीवुड में कोई फिल्म छोड़नी पड़ी ?
हां! कुछ फिल्में छोड़नी पड़ीं. इस कारण मुझे बहुत बड़े-बड़े बैनर की बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्में छोड़नी पड़ी हैं. अब मुझे लगता है कि उन फिल्मों में मेरे करने के लिए कुछ नहीं था. अच्छी फिल्म का हिस्सा होना एक बड़ी बात होती है. किसी भी फिल्म में खुद को मनवाने में बहुत मशक्क्त लगती है. पर इसमें समस्या क्या है?बहुत सारी फिल्में हम लोग ऐसे ही छोड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘पंगा’ में कंगना का लुक हुआ वायरल
किसी नए सिंगल गाने को लाने वाले हैं ?
जी हां! एक पंजाबी फोक सिंगल लेकर आने वासला हूं.
2020 की योजना ?
कई योजनाएं हैं. मैं खुद एक पंजाबी फिल्म का निर्माण करने वाला हूं. अगले साल ही मैं मुंबई में अपना पहला म्यूजिकल शो करने वाला हूं. एक म्यूजिकल शो दिल्ली मे भी होगा. इसके अलावा एक रोमांटिक अलबम लेकर आने की तैयारी है. जनवरी में एक नई फिल्म की घोषणा भी होगी.