गौरव के चावला निर्देशित 26 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘‘बाजार’’ में रिजवान सिद्दिकी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहन मेहरा को लेखन, फोटोग्राफी व यात्राएं करने का शौक है. वह कुछ समय तक बच्चों को संगीत की शिक्षा भी दे चुके हैं.
हाल ही में जब रोहन मेहरा से हमारी मुलाकात हुई, तो उन्होंने अपने सभी शौक पर बात करते हुए कहा- ‘‘मुझे यात्राएं करने का शौक है. पर मैं अकेले ही यात्रा पर निकलता हूं. अपने साथ मैं दो चीजें लैंड फोटोग्राफी के शौक के चलते कैमरा और गिटार लेकर जाता हूं. 2013 में मुंबई रहना शुरू करने के साथ ही मैंने निर्णय लिया था कि मुझे भारत को अच्छी तरह से समझना है. तो मै छोटे छोटे शहर ,गांव जाता रहता हूं. मैं बिहार में बोध गया और पटना भी गया हूं. उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में मैंने कुछ समय के लिए बच्चों को संगीत की शिक्षा भी दी. मैंने अपनी यात्रा के दौरान कई लोगों से बात की. कइयों से बात करके मैंने बहुत कुछ सीखा. मुझे एडवेंचर का शौक है.’’
लिखने के शौक की चर्चा करते हुए रोहन मेहरा कहते हैं- ‘‘ अपने हर दिन के भाव या विचार लिखा करता था. फिर धीरे धीरे कहानी लिखनी शुरू कर दी. उसके बाद मैंने लघु फिल्म ‘आफ्टरवर्ड’ की कहानी खुद ही लिखी.’’