इस वेब सीरीज की कहानी काफी रोचक है. इसके अनुसार जब चिकित्सा जगत के काले रहस्य सामने आते हैं, तो क्या बहादुर मनुष्य सच को उजागर करने के लिए जीवित रहेगा या झूठ और धोखे के खतरनाक जाल में फंस जाएगा?

इस वेब सीरीज में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह और बहुमुखी अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं. सस्पेंस थ्रिलर, ह्यूमन, दवाओं की दुनिया और हत्या, रहस्य, वासना और हेरफेर की मनोरंजक कहानी के साथ लोगों पर इसके प्रभाव के अप्रत्याशित रहस्यों को उजागर करती है.

विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित, डिजनी़ हॉटस्टार स्पेशल सीरीज को मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखा है. जिसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने ‘सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया है. यह वेब सीरीज हुलु (भ्नसन) पर भी उपलब्ध होगी.

काल्पनिक वेब सीरीज ‘ह्यूमन’’ की मनोरंजक कहानी में वित्तीय लाभ के लिए तेजी से ट्रैक किए गए ड्रग परीक्षणों के कारण का चित्रण है, जिसमें लालच में खोई निर्दोष जिंदगियां शामिल हैं. मानव जीवन के मूल्य, मेडिकल मालप्रैक्टिस, क्लास डिवाइड और एक तेज-तर्रार चिकित्सा विज्ञान के प्रभाव जैसे सम्मोहक विषयों को छूते हुए, ‘ह्यूमन‘ सत्ता संघर्ष, गुप्त अतीत, ट्रॉमा और हत्याओं की एक सम्मोहक कहानी में पैसा बनाने के लालच को सामने लाती है.

वेब सीरीज ‘‘ह्यूमन’’ की चर्चा करते हुए निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने कहा- ‘‘वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ चिकित्सा जगत की पृष्ठभूमि के साथ मानव प्रकृति की जटिलताओं को तलाशती है. यह उत्तेजक और वास्तविक तरीके से अनैतिक मानव परीक्षणों की अंधेरी और ट्विस्टेड दुनिया की खोज करता है. इसमें हर मोड़ पर रहस्य से भरी अज्ञात चिकित्सा जगत के पहलुओं का चित्रण है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...