टीवी की दुनिया में  जलवा बिखेरने वाली Hina Khan अब फिल्मी दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. डैमेज्‍ड 2′ नाम की वेब सीरीज में तहलका मचाने के बाद अब हिना खान फिल्म Hacked से बौलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, इस बात से हिना तो एक्साइटेड है ही उनके फैंस भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड है  इस समय हिना फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हाल ही में फिल्म हैक्ड का नया song  भी रिलीज कर दिया गया है.

Hina Khan की डेब्यू फिल्म Hacked का दूसरा नया गाना ‘तू जो मिली’ मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में हिना खान स्विमिंग पूल में रेड बिकिनी पहने नजर आ रही हैं.  हिना का ये अवतार कहर ढा रहा है. वीडियो में हिना बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.

इस गाने को यास्सेर देसाई ने गया है और इसके लिरिक्स शकील अजमी ने लिखे हैं. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Valentines day 2020 : फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ वैलेंटाइन डे वाले दिन लेंगी

फिल्म की कहानी एक सनकी हैकर के इर्द गिर्द घूमती नज़र आ रही है. इसका ट्रेलर भी बीते दिनों रिलीज किया गया था. ट्रेलर में रोहन शाह, जो कि फिल्म में 19 साल के एक हैकर का किरदार निभा रहे हैं, वो हिना खान के आशिक हैं. हिना किसी और से प्यार करती हैं. रोहन को खुद से दूर करने के लिए वो उसकी कम उम्र का भी हवाला देती हैं. लेकिन वो किसी भी कीमत पर हिना को छोड़ने को तैयार नहीं है. फिल्म इंटरनेट से घिरी हुई और हमारी जिंदगी को कोई कैसे हैक और कंट्रोल कर सकता है इसकी कहानी दिखाती है.

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था. ट्रेलर के बाद फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया था, अब एक दूसरा गाना फिल्म ‘हैक्‍ड’ का नया सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

फिल्‍म हैक्‍ड के इस वीडियो सौन्‍ग के बोल है, ‘अब ना फिर से’. इस गाने को अमजद नदीम ने लिखा है और इसे आवाज दी है यासर देसाई ने. इस गाने की कंपोजीशन अमजद नदीम आमिर ने की है. इसे पृथ्‍वी शॉ ने मिक्‍स किया है.

ये भी पढ़ें- असली चांदी के तारों से बुना है जेनिफर विंगेट का रेड ब्राइडल दुपट्टा

हिना खान की इस फिल्‍म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया है. इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसमें हिना खान के लुक और उनकी एक्टिंग की उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...