कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शायद यहीं वजह है जिससे वह अपने फैंस के दिलों परसालों से राज करते आ रहे हैं. कपिल शर्मा के दीवाने देश ही नहीं विदेश में भी हैं. वही सोशल मीडिया पर भी लोग खूब फॉलो करते हैं.
तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्टार को ट्रोलिंग का निशाना बनाने से बाज नहीं आते हैं. कपिल शर्मा ने हाल ही मे अपने सोशल मीडिया पर कानपुर पुलिस हत्या पर अफना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विट किया था.
I will not say Rest In Peace because I know they will not until we find the culprits n kill them ? more power to u @Uppolice jus find them n kill them ? that’s it ? https://t.co/WmbRiyo28I
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 4, 2020
ये भी पढ़ें-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 20 साल पूरे, एकता कपूर ने वीरानी परिवार
उन्होंने लिखा था मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि आपकी आत्मा को शांति मिले बल्कि मैं ऐसा कहूंगा कि आपके गुनहगारों को पकड़ा जाएं तब आपके आत्मा को शांति मिले.
कपिल शर्मा का यह अंदाज कुछ लोगों को रास नहीं आया इसी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक हेटर ने यहां तक कह दिया की ज्ञानचंद और सुशांत सिंह पर ट्विट करो.
ये भी पढ़ें-फीस कटौती पर बोले ‘भाभी जी घर पर है’ के एक्टर्स, दिया ये बयान
इस सवाल का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने कहा डियर सर मुझे सुशांत सिंह राजपूत के हत्या का पता नहीं है बल्कि इन पुलिस वालों का पता है जो काम पर गए थे और उनकी हत्या हो गई.