सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का ट्रेलर लॉच हो गया है. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, और इस फिल्म का ट्रेलर 26 मई को लॉच हो गया है. सनी देओल और अमीषा पटेल को एक बार फिर से साथ देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं.
9 जून को यह फिल्म सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है, फिलहाल गदर का ट्रेलर लॉच हो गया है, इस फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. इस ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस काफी ज्यादा खुश है.
#Gadar इंतजार की #घड़ियां खत्म हुई और ये रहा 2001 की सबसे #बड़ी मूवी गदर का ट्रेलर जिसमें #तारा_सिंह पाकिस्तान में गदर मचा रहा है और #अमीषा बहुत ही #क्यूट लग रही है वही #सनी_सर एक बार फिर #शेर जैसा डहार रहे है #हिंदुस्तान_जिंदाबाद गदर 9जून को आ रहा है और #गदर2_11_अगस्त_को pic.twitter.com/MtdhJeIcx8
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) May 26, 2023
बता दें कि इससे पहले भी जब फिल्म गदर लॉच हुई थी तो फैंस इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे थें, यह फिल्म साल 2001 में लॉच हुई थी, जिसे सबसे ज्यादा देखा गया था. उस वक्त सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था.
इसके अलावा सनी देओल और अमीषा की जोड़ी कई फिल्मों में देखी जा चुकी है, लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर गदर फिल्म में ही हुई है.