परफैक्शनिस्ट कलाकार के रूप में मशहूर अभिनेता आमिर खान के बौक्सऔफिस के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं, जिस का खमियाजा पूरे सिनेमा जगत को भुगतना पड़ रहा है. 2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’ के बौक्सऔफिस पर बुरी तरह असफल होने के बाद आमिर खान ने अभिनय से दूरी बनाने की बात कही थी. पर वे अपने इस बयान पर ज्यादा समय तक टिके नहीं रह सके.

4 साल बाद ही वे फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से अभिनय में वापसी की. लेकिन अफसोस ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बौक्सऔफिस पर पानी तक नहीं मांगा. और आमिर खान ने आखिरकार फिर अभिनय से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया.

कुछ समय बाद आमिर खान ने अभिनय के बजाय फिल्म निर्माण की तरफ रुख किया. बतौर निर्माता, आमिर खान की पहली फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक मार्च को रिलीज हुई, जिस के निर्देशन की जिम्मेदारी उन की पूर्व पत्नी किरण राव ने उठाई. ‘लापता लेडीज’ की बौक्सऔफिस पर हुई दुर्गति के लिए पूरी तरह से आमिर खान और किरण राव ही दोषी हैं.

‘लापता लेडीज’ ने बौक्सऔफिस पर पहले दिन महज 75 लख रुपए कमाए. लेकिन फिल्म के प्रचारक ने कुछ पत्रकारों की मदद से सोशल मीडिया पर धुआंधार झूठा प्रचार किया कि फिल्म सुपरडुपर हिट है. इस के बावजूद यह फिल्म बौक्सऔफिस पर पहले सप्ताह बामुश्किल 6 करोड़ रुपए ही एकत्र कर सकी, जिस में से निर्माता को केवल डेढ़ करोड़ ही मिले.

मजेदार बात यह है कि आमिर खान ने पहले घोषित किया था कि इस फिल्म की लागत 50 करोड़ रुपए है, पर उन का प्रचारक फिल्म की लागत केवल 20 करोड़ रुपए ही बता रहा है. वैसे, इस फिल्म के निर्माण से मुकेश अंबानी की कंपनी ‘जिओ स्टूडियो’ भी जुड़ी हुई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...