प्रभुदेवा दक्षिण का जानामाना डांस डायरैक्टर है. कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में निर्देशन देने के बाद उस ने ‘वांटेड’ और ‘राउडी राठौर’ जैसी सुपरहिट ऐक्शन फिल्में बौलीवुड में बनाईं. इस बार उस ने कौमेडी में अपने हाथ आजमाए हैं और कुछ हद तक वह सफल भी हुआ है.‘रमैया वस्तावैया’ का टाइटल राज कपूर की प्रसिद्ध फिल्म ‘श्री 420’ के गाने से लिया गया है. फिल्म रोमांटिक कौमेडी है, जिसे प्रभुदेवा ने अपनी अलग स्टाइल में प्रस्तुत किया है. फिल्म का नायक नया है और उसे सहारा देने के लिए प्रभुदेवा ने कई पुराने घिसेपिटे कलाकारों को साथ में
रखा है.

कहानी इतनी सी है कि किसान रघु (सोनू सूद) अपनी मां की मौत के बाद अपनी बहन सोना (श्रुति हसन) को पालतापोसता है. बड़ी होने पर सोना अपनी फ्रैंड की शादी में जाती है जहां उस की मुलाकात आस्ट्रेलिया से आए युवक राम (गिरीश कुमार) से होती है. दोनों में प्यार हो जाता है. राम की मां (पूनम ढिल्लों) को यह गवारा नहीं होता. वह सोना को खरीखोटी सुना कर उस के भाई की भी बेइज्जती करती है. सोना वापस लौट जाती है. लेकिन राम उस के पीछेपीछे उस के गांव आ जाता है. वह सोना के भाई से उस का हाथ मांगता है. रघु राम के आगे शर्त रखता है कि उसे गांव में रह कर खेतीबाड़ी करनी होगी और जानवरों की देखभाल करनी होगी. राम मान जाता है. वह खूब मेहनत कर रघु का दिल जीत लेता है. आखिरकार रघु उन दोनों की शादी कराने पर राजी हो जाता है. राम के मातापिता को भी अपनी गलती पर पश्चात्ताप होता है और वे सोना को बहू स्वीकार कर लेते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...