यह पौर्न फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ की सीक्वल है. पिछली दोनों फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में द्विअर्थी संवादों व फूहड़पन की भरमार है. फिल्म को बनाने वालों में किसी जमाने में मशहूर ऐक्टर रह चुके जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर और उन की बेटी एकता कपूर भी शामिल है. इस फिल्म ने अश्लीलता की सारी हदें तोड़ दी हैं. फिल्म का टाइटल भले ही ‘क्या कूल हैं हम’ हो परंतु यह फिल्म ‘क्या हौट हैं हम’ लगती है.

फिल्म की कहानी कन्हैया (तुषार कपूर) और उस के दोस्त रौकी (आफताब शिवदासानी) की है. कन्हैया की हरकतों से तंग आ कर उस का पिता (शक्ति कपूर) उसे घर से निकाल देता है. वह रौकी के साथ मिल कर अपने दोस्त मिकी (कृष्णा) के पास पताया चला जाता है. वहां कृष्णा पौर्न फिल्में बनाता है. एक दिन कन्हैया की नजर शालू (मंदना करीमी) पर पड़ती है, जिसे देखते ही उसे उस से प्यार हो जाता है. शालू अपने पिता (दर्शन जरीवाला) के साथ कन्हैया के घर आना चाहती है. कन्हैया रौकी को बाप बनने को कहता है परंतु मिकी कन्हैया का बाप बन कर उस के घर पहुंचता है. फिर वहां ऐसा घालमेल मचता है कि कन्हैया के 3-3 बाप होते हैं. असली बाप भी पहुंच जाता है. अंत में सारे किरदार समुद्र की रेत में धंस जाते हैं जिन्हें मिकी एअरबैलून के सहारे ऊपर खींच लेता है.

यह फिल्म पिछली दोनों फिल्मों के मुकाबले कमजोर है. पुरानी फिल्मों के सीन और गानों पर फूहड़ ऐक्ंिटग की गई है. हीरोइनों ने कम कपड़े पहन कर अपने उभारों व हावभावों से दर्शकों को रिझाने की कोशिश की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...