इस फिल्म का टाइटल 1993 में आमिर खान और जूही चावला की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ से मिलताजुलता है. फिल्म के निर्माता देवेंद्र गोयल ने अपने बेटे देव गोयल को लौंच करने के लिए इस फिल्म को बनाया है. उस ने 80 के दशक में कई हिट फिल्में बनाईं मगर अफसोस, अपने बेटे को लौंच करते वक्त उस ने एकदम बेसिरपैर की फिल्म बना डाली है.कार जैसे विषय पर हाल ही में 2-3 फिल्में और?भी बनी हैं, जैसे ‘फरारी की सवारी’, ‘मेरे डैड की मारुति’ आदि मगर ‘हम हैं राही कार के’ की यह कार एकदम खटारा है और इस में बैठने वाले एकदम बौड़म. इस फिल्म में संजय दत्त, अनुपम खेर, चंकी पांडे और जूही चावला जैसे पुराने कलाकार भी हैं. फिर भी फिल्म आकर्षित नहीं कर पाती. फिल्म देखते वक्त दर्शकों का धैर्य जवाब देने लगता है.

शम्मी सूरी (देव गोयल) और प्रियंका लालवानी (अदा शर्मा) मुंबई में एक साथ रहते हैं. शम्मी सौफ्टवेयर इंजीनियर है और प्रियंका एक कौलसैंटर में काम करती है. दोनों दोस्त हैं. शम्मी की मां शम्मी को एक शादी में शामिल होेने के लिए घर बुलाती है. बौस शम्मी को छुट्टी नहीं देता मगर वह प्रियंका को साथ ले कर अपनी कार से पुणे के लिए निकल पड़ता है. 2 घंटे का सफर पूरी रात तक चलता है. इस दौरान दोनों को अजीब सी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है.  अंत में दोनों में प्यार हो जाता है. फिल्म की इस कहानी में काफी उलझाव है. चंकी पांडे की 5?भूमिकाएं हैं. एक वही ऐसा कलाकार है जो कुछ प्रभावित करता है बाकी सब बेकार हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...