Film Review : हमारे धर्मग्रंथ अंधविश्वासों और ऊलजलूल बातों से भरे पड़े हैं. उन धर्मग्रंथों में अग्नि को हिंदुओं का देवता बताया गया है. हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, अग्नि को आकाश, जल, वायु और पृथ्वी जैसे पंचभूत तत्त्वों में एक माना गया है. पौराणिक कथाओं- अग्नि पुराण और वैदिक शास्त्रों- में अग्नि को सब से युवा देवता माना गया है.
अंधविश्वासभरी इन बातों को मान कर हिंदू हर शुभकार्य में अग्नि का आह्वान करते हैं और आहुति देते हैं, खासकर यज्ञ आदि में तो अग्नि की आहुति देना अनिवार्य माना जाता है. लेकिन यही अग्नि जब विकराल रूप धारण कर उन्हीं लोगों के घरों को जलाती है और विनाश लाती है, तब भी अंधविश्वासी हिंदुओं का भ्रम नहीं टूटता कि अग्नि कोई देवता नहीं, बल्कि प्राकृतिक प्रकोप है.
फिल्म विनाशकारी जैसे अनछुए सब्जैक्ट अग्नि पर राहुल ढोलकिया ने फिल्म ‘अग्नि’ को बनाया है. मलयालम की ‘फायरमैन’ को छोड़ दें तो आग बुझाने की तैयारी करने वाले कर्मियों पर बनी यह पहली फिल्म है. यह फिल्म आग बुझाने वाले कर्मियों के साहस और जुझारूपन को दिखाती है.
राहुल ढोलकिया का कमबैक
राहुल ढोलकिया ने 7 वर्षों बाद कमबैक किया है. उस ने 7 वर्ष पहले फिल्म ‘रईस’ बनाई थी. फिल्म का हीरो शाहरुख खान था. इस फिल्म में उस ने एक फायरमैन की कहानी को दिखाया है. आग बुझाने वालों का काम जितना आसान दिखता है, उतना होता नहीं है. दमकलकर्मी अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों की जिंदगी बचाते हैं. इस के बावजूद उन्हें वह सम्मान नहीं मिलता जिस के वे हकदार होते हैं. दमकलकर्मियों के काम को अनदेखा कर दिया जाता है. सारी वाहवाही पुलिस ले जाती है. इसी विषय को राहुल ढोलकिया ने अपनी इस फिल्म में उठाया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन