Film Review : रेटिंग - एक स्टार
15 अगस्त 2024 को मुदस्सर अजीज निर्देशित तथा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अक्षय कुमार सहित कई सितारों से सजी फिल्म ‘खेलखेल में’ रिलीज हुई थी, जिसे बौक्स औफिस पर सफलता नसीब नहीं हुई थी. उस वक्त फिल्म के निर्देशक ने कहा था, ‘‘रिश्तों के बारे में एक निश्चित मानसिक बुद्धिमत्ता और जागरूकता है जो खेलखेल में जैसी फिल्म को समझने के लिए आवश्यक शर्तें हैं.’’ खेलखेल में फिल्म एक रीमेक फिल्म थी.
इस बार वही मुदस्सर अजीज बतौर लेखक व निर्देशक 20 से 30 वर्ष की उम्र के दर्शकों को ध्यान में रख कर मौलिक कहानी पर रोमकोम कौमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ले कर आए हैं, जो कि बेसिर पैर की कहानी से युक्त अति बेतुकी फिल्म है.
कहानी
फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कहानी अंकुर (अर्जुन कपूर) की है, जिस का अपनी पत्नी प्रभलीन कौर (भूमि पेडनेकर) से तलाक हो चुका है. इस के बावजूद उस पर अपनी पूर्व पत्नी का हैंगओवर है. उसे जबजब अपनी बीवी के डरावने सपने आते हैं, तबतब सपने में उस की पत्नी उसे प्रताड़ित करती रहती है. यही वजह है कि वह दोबारा प्यार में पड़ने या शादी करने की सोचना तक नहीं चाहता. उस का दोस्त रेहान (हर्ष गुजराल) उसे लगातार किसी दूसरी लड़की से दिल लगाने को प्रेरित करता रहता है, मगर अंकुर अपनी पूर्व पत्नी प्रभलीन के बुरे ख्यालों के चलते यह हिम्मत नहीं कर पाता.
अंकुर अपने पारिवारिक बिजनेस के सिलसिले में ऋषिकेश आता है. वहां कालेज के दिनों में आकर्षण का केंद्र रहीं अंतरा खन्ना (रकुल प्रीत सिंह) से उस की मुलाकात होती है. अंतरा एक हैंगग्लाइडिंग ट्रेनर है. वह मिलते हैं और अंकुर अंतरा के साथ घूमने की हिम्मत भी करता है. वह हैंगग्लाइडिंग की सवारी भी करता है. लेकिन उतरने पर, एक्रोफोबिक अंकुर को मिचली महसूस होती है, जबकि अंतरा मुसकराती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन