पता नहीं फिल्मकारों को कब समझ में आएगा कि काठ की हांडी बार बार आग पर नहीं चढ़ती. देओल परिवार की 2011 की सफल हास्य फिल्म ‘‘यमला पगला दीवाना’’ का सिक्वल 2013 में ‘यमला पगला दीवाना 2’ के नाम से आया, तब इसे दर्शकों ने पसंद नहीं किया था. मगर पूरे पांच साल बाद उसका एक और सिक्वल ‘‘यमला पगला दीवना फिर से’’ लेकर आए हैं, जिसे देखकर दर्शक यही कहता है- कहां फंसाओ नाथ.

फिल्म की कहानी के केंद्र में अमृतसर के आयुर्वेदिक वैद्य पूरन सिंह (सनी देओल), उनका भाई काला (बौबी देओल) और किराएदार जयंत परमार (धर्मेंद्र) हैं. जयंत परमार पेशे से वकील हैं और साइड ट्रेक वाले स्कूटर पर सवारी करते रहते हैं. उस वक्त पुरानी फिल्मों के गाने बजते हैं.. वैद्य पूरनसिंह चुप रहते हैं, पर जब कोई उन्हें गुस्सा दिला दे, तो वह उसे छोड़ते नहीं हैं. पूरे शहर में पूरनसिंह की काफी इज्जत है, जबकि 40 साल के अविवाहित काला की कोई इज्जत नहीं है. काला तो कनाडा जाने का सपने देखता रहता है. पूरन सिंह के पास पुश्तैनी ‘‘वज्र कवच’’ नामक दवा है, जिसका तोड़ किसी के पास नही है. यह दवा नपुंसकता व पिंपल दूर करने के साथ ही हर बीमारी का इलाज कर देती है. फिल्म में दावा किया गया है कि अकबर को जब वज्र कवच दवा दी गयी, तभी उनकी संतान हुई. बहरहाल, कई मल्टीनेशनल कंपनियां ‘वज्र कवच’ का फार्मूला लेना चाहती हैं. एक दवा कंपनी के मालिक माफतिया (मोहन कपूर) काला की मदद से पूरन सिंह से बात करता है, पर बात नहीं जमती. माफतिया, पूरनसिंह को धमकी देकर चला जाता है.

उसके बाद पूरनसिंह व उनकी दवाओं पर शोध करने के लिए गुजरात से एक डाक्टर चिकू (कृति खरबंदा) आती हैं. चिकू पर काला लट्टू हो जाते हैं. उधर चिकू चोरी से ‘वज्र कवच’ का फार्मूला चुरा कर वापस चली जाती है. वह यह फार्मूला माफतिया को दे देती है. माफतिया उसे अपनी कंपनी के साथ पेटेंट करवाकर पूरनसिंह को कानूनी नोटिस भेज देते हैं. उसके बाद कहानी पंजाब से गुजरात पहुंच जाती है. फिर कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं. अंततः चिकू अदालत में सच बया कर देती है.

अति कमजोर कहानी व पटकथा के चलते फिल्म हंसाने की बजाय बोझिल बनाती है. कहानी सुनाने का ढंग भी गड़बड़ है. निर्देशन काफी कमजोर है. परिणामतः सनी देओल और धर्मेंद्र का अभिनय भी कमजोर पड़ जाता है. इतना ही नहीं इस फिल्म की गति काफी धीमी है और बेवजह लंबी खींची गयी है. इसे एडीटिंग टेबल पर ठीक किया जाना चाहिए था. इंटरवल के बाद तो फिल्म काफी सुस्त हो जाती है. फिल्म में ‘वज्र कवच’ दवा का मुद्दा भी हवा में ही नजर आता है. फिल्म के कई दृश्य ‘सब टीवी’ के अति लोकप्रिय हास्य धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की याद दिलाते हैं. यह पूर्णरूपेण एक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी को भुनाने का असफल प्रयास है. जबकि सलमान खान, शत्रुघ्न सिंहा, रेखा आदि भी कुछ पलों के लिए इस फिल्म में नजर आते हैं, मगर उनकी उपस्थिति से भी फिल्म अच्छी नहीं होती.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो फिल्म देखकर अहसास होता है कि यह फिल्म बौबी देओल को अभिनय में नए सिरे से स्थापित करने के लिए बनायी गयी है..पर देओल परिवार यह भूल गया कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. पूरी फिल्म में सबसे अधिक समय तक नजर आने वाले बौबी देओल अपने अभिनय से काफी निराश करते हैं. धर्मेंद को महज कैरीकेचर बनाकर रख दिया गया है. सनी देओल भी प्रभावित नहीं कर पाए. कृति खरबंदा सिर्फ खूबसूरत नजर आयी हैं, मगर अभिनय के स्तर पर काफी निराश करती हैं.

फिल्म का गीत संगीत भी प्रभावहीन है.

दो घंटे 28 मिनट की अवधि वाली फिल्म का निर्माण ‘‘सनी साउंड प्रा. लिमिटेड’’ के बेनर तले किया गया है. फिल्म के निर्देशक नवनीत सिंह, पटकथा लेखक धीरज रतन व बंटी राठौड़, संगीतकार विशाल मिश्रा, राजू सिंह, संजीव दर्शन, कैमरामैन जीतन हरमीत सिंह व कलाकार हैं- धर्मेंद्र, सनी देओल, बौबी देओल, कृति खरबंदा, रेखा,सतीश कौशिक, शत्रुघ्न सिंहा, सलमान खान, बिन्नी ढिल्लों, जौनी लीवर, असरानी, शरत सक्सेना, सोनाक्षी सिन्हा, परेश गणात्रा व अन्य.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...