फिल्म समीक्षा
वेब सीरीजःपति पत्नी और पंगाः
रेटिंगः डेढ़ स्टार
निर्माताःजय साहनी,सोना साहनी और आरूषी
मेहता.
लेखक व निर्देशकःअबीर सेन गुप्ता
कलाकारःनवीन कस्तूरिया,अदा शर्मा,अलका
अमीन,हितेन तेजवानी व अन्य
अवधिः 17 से 26 मिनट के छह एपीसोड,लगभग
140 मिनट
ओटीटी प्लेटफार्मः एमएक्स प्लेअर पर 11 दिसंबरसे
पति व पत्नी के बीच अक्सर तलाक की वजह किसी दूसरे मर्द या औरत के संग
अवैध संबंध नहीं ही होते हैं.मगर अबीर सेन गुप्ता निर्देषित हास्य प्रधान
वेब सीरीज ‘‘पति पत्नी और पंगा’’में तलाक की वजह‘सेक्स चेंज’ आपरेशन है.
जिसमें नारीवाद और नारी शरीर को लेकर लंबा चैड़ा भाषण भी है.
ये भी पढ़ें-करीना कपूर ने अपने दूसरे बच्चे के नाम को लेकर कह दी बड़ी बात
कहानीः
मुंबई शहर में रोमांचक(नवीन कस्तूरिया) एक छोटा सा एस्टेट एजंट है,जिसकी अपनी ‘‘लवली प्रापर्टीज’’ नामक एक छोटी सी दुकान है.उसकी दुकान पर एक दिन एक लड़की षिवानी(अदा षर्मा) किराए पर मकान लेने के मकसद से आती है,मगर मुंबई में किसी अकेली लड़की को कोई भी अपना मकान किराए पर
देेने को तैयार नहीं होता,तब रोमांचक अपने मित्र जीतू की सलाह पर अपने माता(अलका अमीन) व पिता कमल अरोड़ाा से बात कर अपने ही घर का एक कमरा उसे किराए पर दे देता है.
एक माह के अंदर ही रोमांचक व शिवानी के बीच शारीरिक संबंध भी बन जाते हैं.इस बात से सबसे ज्यादा खास रोमांचक की मां होती है,क्योंकि उन्हेे लग रहा है कि उनका बेटा 28 वर्ष का हो गया और उसका
किसी लड़की के संग अफेयर भी नही है,कहीं उनका बेटा रोमांचक ‘गे’तो नही है. वैसे भी रोमांचक व उनकी मंा दोनों को ‘गे’से नफरत है. शिवानी का दावा है कि इस संसार में उसका अपना कोई नही है.वह इंदौर से
मुंबई एनजी ओ मेें काम की तलाश में आयी है.