चर्चा फिल्म 'एनिमल' के बराबर ही रणबीर कपूर की ऐक्टिंग की भी हो रही है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब रणबीर कपूर तारीफ हासिल कर रहे हों बल्कि इस से पहले भी उन की ऐक्टिंग 'ये जवानी है दीवानी,' 'संजू,' 'बर्फी' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों के चलते चर्चाओं में रही है.

निश्चित रूप से भारत से लगभग 2000 किलोमीटर दूर मालदीव में बैठे कुमार गौरव तक भी फिल्म 'एनिमल' और रणबीर कपूर की धमक पहुंची होगी और निश्चित रूप से उन्हें साल 1982 में प्रदर्शित अपनी पहली फिल्म 'लव स्टोरी' की याद आई होगी जिस के सामने फिल्म 'एनिमल' की सफलता कुछ भी नहीं.

पहले हिट बाद में फ्लौप

इस रोमांटिक फिल्म ने बौक्स औफिस पर हाहाकार मचा दिया था. फिल्म 'लव स्टोरी' में नया कुछ नहीं था. यह उस दौर के प्रेमियों की दुश्वारियां बयां करती फिल्म थी जिस के तहत प्यार करने वालों के पहले दुश्मन उन के अपने पेरैंट्स ही होते हैं. प्रेमी जुदाई बरदाश्त नहीं कर पाते थे तो घर से भाग जाते थे. इस के बाद शुरू होता था परेशानियों का सिलसिला जो फिल्म के अंत में मांबाप की सहमती पर जा कर खत्म होती थी.

फिल्म 'लव स्टोरी' में कुमार गौरव के अपोजिट विजेयता पंडित थीं, जो उन्हीं की तरह बेहद ताजे चेहरे वाली मासूम और नाजुक करैक्टर की मांग के लिहाज से थीं. कुमार गौरव और वे रातोरात युवाओं के दिलोदिमाग पर कुछ इस तरह छा गए थे कि लगता था अब इन के सिवाय फिल्म इंडस्ट्री में कोई और चलेगा ही नहीं. कोई 150 सप्ताह यह फिल्म थिएटरों में चली थी और कुमार गौरव असीमित संभावनाओं वाले हीरो फिल्मी पंडितों को लगने लगे थे क्योंकि वे राजेंद्र कुमार के बेटे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...