18 नवंबर, 2017 को चीन के सान्या में आयोजित ब्यूटी कौंटैस्ट में ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का खिताब जब हरियाणा की मानुषी छिल्लर को मिला, तो उन की खुशी की सीमा नहीं थी. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतना बड़ा खिताब मिलेगा. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बाद वे दूसरी ‘मिस वर्ल्ड’ बनी हैं. इस प्रतियोगिता में 118 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया. मानुषी की परफौर्मैंस को देखते हुए उन्हें ‘ब्यूटी विद पर्पज’ का पुरस्कार भी मिला. वे भारत के लिए मुकुट जीतने वाली छठी सुंदरी है.

हरियाणा के रोहतक में जन्मी और दिल्ली में पलीबढ़ीं मानुषी मैडिकल की छात्रा हैं. वे बताती हैं, ‘‘मैं डाक्टर परिवार से हूं. मेरे मातापिता दिल्ली में रहते हैं और अब मैं हरियाणा में रहती हूं. वहां मैडिकल की पढ़ाई कर रही हूं. बचपन से मुझे ‘मिस इंडिया’ और डाक्टर दोनों बनने की इच्छा थी, क्योंकि मातापिता के प्रोफैशन को मैं ने बचपन से देखा है, लेकिन यह सब हकीकत में हो जाएगा पता नहीं था. ‘‘मैं कभीकभी ‘मिस इंडिया’ के शो टीवी पर देख लेती थी. मैं उन के ग्लैमर के साथसाथ उन के अंदर की खूबसूरती को भी देखने की कोशिश करती थी. जब मिस इंडिया का खिताब मुझे मिला, तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था. इस से मेरा हौसला बढ़ गया. मुझे लगा कि मैं इस क्षेत्र में भी कुछ कर सकती हूं. ‘‘मुझे हमेशा नया काम और चुनौतियों का सामना करना पसंद रहा है. इसीलिए मैं ने पढ़ाई के साथसाथ कुचिपुड़ी नृत्य भी  सीखा है.’’

आसान न था सफर

यहां तक पहुंचने में मानुषी को काफी मेहनत करनी पड़ी. इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए उन्हें काफी समय देना पड़ता था. मानुषी कहती हैं, ‘‘मैडिकल के साथसाथ इस की तैयारी मुश्किल थी. पर मैं ने समय के हिसाब से तालमेल बैठाया और फिर सब हो गया. असल में ‘मिस इंडिया’ एक पर्सनैलिटी कौंटैस्ट है, जहां सुंदरता से अधिक बाकी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है. मसलन, सामान्य ज्ञान को मजबूत करना, फिटनैस को बढ़ाना होता है. ‘‘इस के अलावा बातचीत  का ढंग, सब से मिलना, उन के  साथ रहना, अपनी बातें शेयर करना आदि सब इंप्रूव करना होता है.  इस प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान मैं काफी बुद्धिमान लोगों से मिली जिन से काफी कुछ सीखने  को मिला.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...