Akhil Mishra death : हिन्दी सिनेमा के जाने माने एक्टर 'आमिर खान' की फिल्म '3 इडियट्स' के हर एक किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. उऩकी इस फिल्म के छोटे से छोटे रोल ने मूवी में जान ड़ाल दी थी. इसी में से एक किरदार था लाइब्रेरियन 'दुबे जी' का, जिसको अभिनेका ''अखिल मिश्रा'' ने बखूबी निभाया था. लेकिन अब आगे से हम उन्हें किसी भी और फिल्म में नहीं देख पाएंगे.
दरअसल, 3 इडियट्स (3 Idiots) के 'दुबे जी' यानी ''अखिल मिश्रा'' का निधन हो गया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अखिल की मौत अपने घर की किचन में फिसलकर गिरने की वजह से हुई है. हालांकि जब उनकी मौत (Akhil Mishra death) हुई तो तब उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट उऩके साथ घर पर नहीं थी. वह मंबई से बाहर हैदराबाद शूट कर रही थी. उन्हें जैसे ही यह खबर मिली वो तुरंत वापस मंबई लौट आई.
https://www.instagram.com/p/Cn3f0T0Inh5/
मौत की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई
आपको बता दें कि एक्टर ''अखिल मिश्रा'' (Akhil Mishra death) ने मात्र 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. जैसे ही एक्टर की मौत की पुष्टि हुई वैसे ही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है. लेकिन कहा ये ही जा रहा है कि जब वो किचन में कुछ काम कर रहे थे तो उनका पैर फिसलगया और वो जमीन पर गिर गए. तभी उनकी मौत हो गई.
टीवी से लेकर फिल्मों में किया है काम
आपको बताते चलें कि एक्टर ''अखिल मिश्रा'' (Akhil Mishra death) ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया हैं. लेकिन उन्हें पहचान '3 इडियट्स' (3 Idiots) में लाइब्रेरियन दुबे जी के किरदार से ही मिली थी. इस फिल्म में उनकी, एक्टर आमिर खान से हुई नोक झोंक को खूब पसंद किया गया था.