पूरे विश्व में मार्शल आर्ट/ कुंगफू मास्टर के रूप में लोकप्रिय ‘एम्प्टी हैंड कॉम्बैट‘ के कॉस्मो जिमिक भले अमरीका में रहते हों, मगर उनका जन्म भारत में मणिपुर के सुदूर क्षेत्र में हुआ था. बाद में वह अमरीका जाकर बस गए. मगर कुछ दिन पहले मास्टर कास्मों जिमिक मुंबई, भारत आए.

8 अगस्त, 2022 को करमवीर स्पोर्ट्स क्लब,अंधेरी (वेस्ट), मुंबई में उनकी एक सप्ताह की यात्रा पर बनी डाक्यमेंट्री फिल्म ‘‘लाइफ आफ ए डोजो मास्टर’’ का प्रदर्शन व लोकार्पण किया गया.इस डाक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण ‘चीता जीत कुने डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरे-रु39यान’ और ‘एम्प्टी हैंड कॉम्बैट’ के सहयोग से हुआ है.इस अवसर पर कॉस्मो जिमिक, सारा लैंग जिमिक,सगून वाघ,श्रीदेवी -रु39योट्टी वाघ,अमरजीत -रु39योट्टी और चीता  यजने-रु39या -रु39योट्टी ने कार्यक्रम की -रु39याोभा ब-सजय़ाई.मास्टर कास्मो जिमिक आठवीं

डिग्री ब्लैकबेल्ट धारी हैं. यह डाक्यूमेंट्री फिल्म महज एक डाक्यूमेंट्री नहीं है, बल्कि यह लोगों को शिक्षित करने का भी काम करती है. इस पर रोशनी डालते हुए चीता जीत कुनेडू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरे-रु39यान के संस्थापक ग्रैंडमास्टर चीता यजने-रु39या -रु39योट्टी ने कहा ‘‘यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म लोगों को कुछ कर गुजरने की शिक्षा देती है और इससे उनका मनोबल ब-सजय़ेगा. कॉस्मो जिमिक दुनिया के लिए एक उदाहरण है,

जिन्होंने मार्शल आर्ट को एक अलग मुकाम दिया और लोगों को बताया कि मार्शल आर्ट लोगों को कुछ देने में विश्वास रखता है, ना कि लेने में.

मार्शल आर्ट के जरिए कॉस्मो ने लाखो लोगों की मदद की और काफी लोगों को मुफ्त में शिक्षा देकर उन्हें एक काबिल इंसान बनाकर उनके जीवन को एक मकसद दिया.‘‘

जबकि इस मौके पर खुद मास्टर कॉस्मो जिमिक ने कहा  ‘‘आइए इस विश्व समुदाय में दूसरों की मदद करने के लिए कुछ करें. यह फिल्म आपको अच्छा करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेगी. दुनिया को बदलने के लिए जीवन को प्रभावित करेगी.जैसे कि हम दोनों को-िरु39या-रु39या कर रहे है. इंसान को को-िरु39या-रु39या करते रहना चाहिए, चाहे सफलता मिले या ना मिले. लेकिन एक ना एक दिन को-िरु39या-रु39या जरूर कामयाब होती है.आज के समय के लिए एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो लोगों को कुछ करने की प्रेरणा देगी‘‘

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...