Dilip Kumar sister Saeeda Khan dies : हिन्दी सिनेमा के ट्रेजिडी किंग ''दिलीप कुमार'' ने साल 2021 में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं अब उनकी बहन ''सईदा खान'' का भी निधन हो गया है. बताया जाता है कि सईदा खान (Saeeda Khan dies) अपने भाई दिलीप कुमार के काफी करीब थी. दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताना पसंद करते थे. इसके अलावाव दोनों ही हमेशा वेलफेयर के कामों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे.

https://www.instagram.com/p/CuZsUkPPv7e/

पूरे परिवार को लगा सदमा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''सईदा खान'' (Dilip Kumar sister Saeeda Khan dies) ने अपने बांद्रा स्थित घर में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से एज रिलेटेड इश्यूज से बहुत ज्यादा परेशान थी. हालांकि 'सईदा' के निधन से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं.

2018 में हुआ था पति का निधन

आपको बता दें कि ''सईदा खान'' (Dilip Kumar sister Saeeda Khan dies) दिग्गज फिल्म डायरेक्टर मेहबूब खान के बेटे ''इकबाल खान'' की पत्नी थी. जो कि प्रसिद्ध फिल्म मेकर 'मेहबूब खान' के बेटे थे. हालांकि 24 सितंबर 2018 को इकबाल ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इकबाल की मौत के बाद उऩकी बेटी 'इल्हाम' और बेटा 'साकिब' ही अपनी मां साईदा की देखभाल कर रहे थे.

https://www.instagram.com/p/Cre1ckOIX1e/

जानें क्या करते हैं सईदा के बच्चे ?

आपको बताते चलें कि इकबाल को खासतौर पर 'मदर इंडिया' और 'अंदाज' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाता हैं. इसके अलावा वह बांद्रा में फेमस 'महबूब स्टूडियो' के ट्रस्टी भी थे, जिसकी स्थापना उनके पिता ने वर्ष 1954 में की थी. वहीं सईदा-इकबाल (Saeeda Khan) के बेटे 'साकिब' अपने पिता की तरह ही एक फिल्म मेकर हैं और उनकी बेटी 'इल्हाम' राइटर हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...