आप ढिंचैक पूजा को तो जानते ही होंगे. जी हां, वही सोशल मीडिया सेंसशन जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सेल्फी मैंने ले ली आज...गाने के जरिए चर्चा में आई ढिंचैक पूजा की रविवार रात टीवी के सबसे विवादित शो बिग बौस सीजन 11 में एंट्री हो चुकी हैं. अपने धमाकेदार एंट्री के साथ वह सलमान खान के साथ दिलों का शूटर..., सेल्फी मैंने ले ली आज... जैसे अपने कई गानें गुनगुनाती नजर आईं.
बिग बौस के मंच पर ढिंचैक पूजा ने बताया कि उनका असली नाम पूजा जैन है और जिस नाम को लोग जानते हैं वह उनका स्टेज नेम है. वैसे, बिग बौस के मंच पर सलमान ने ढिंचैक पूजा की काफी तारीफ की, साथ ही उनकी जमकर खिल्ली भी उड़ाई. सलमान उनकी कापी करने की कोशिश करते दिखे और फिर गाने को हिट कराने पर पब्लिक को भी कोसा.
कुछ देर बाद ढिंचैक पूजा ने घर के अंदर प्रवेश किया, जहां घर के सभी सदस्यों ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया, लेकिन हिना खान ने उनका स्वागत नहीं किया, जबकि एपिसोड में शिल्पा शिंदे उनकी खूब बुराई करती दिखीं. बाद में उन्होंने बिग बौस से यह तक कह डाला कि ऐसे लोगों को शो में क्यों बुलाया गया है?
.@BeingSalmanKhan says he'd like to learn a line or two of #DhinchakPooja's songs! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/FCNyuUcdq5
— COLORS (@ColorsTV) October 22, 2017
ढिंचैक पूजा के बिग बौस के घर में शामिल होने पर ट्विटर यूजर्स ने खूब चुटकी ली. हिना खान और शिल्पा शिंदे के अजीब बर्ताव को लेकर ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि ढिंचैक पूजा के आने से हिना खान और शिल्पा शिंदे काफी इनसिक्योर महसूस करने लगी हैं. कुछ लोगों ने यहां तक लिख दिया कि दोनों जलन का शिकार हो गई हैं.