29 अगस्त 2014 को अभिनेत्री, मौडल और सिंगर पूनम पांडे ने ‘ट्रिप टू भानगढ़’ फिल्म से डेब्यू किया था. अपनी तरह की इस अनूठी रियल हान्टेड थ्रिलर को काफी सराहा गया था. इस फिल्म को रिलीज हुए काफी अरसा हो गया है लेकिन इस फिल्म का आज फिर से जिक्र इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म का पोस्टर एक नयी शक्ल में इंटरनेट में तैर रहा है.
दरअसल इन दिनों टीवी क्वीन एकता कपूर ने रागिनी एमएमएस फ्रेंचाइजी का डिजिटल वर्जन वेब सीरीज रागिनी एमएमएस 2.2 रिलीज किया है. और यह महज संयोग नहीं हो सकता कि इस सीरीज का पोस्टर ‘ट्रिप टू भानगढ़’ फिल्म के पोस्टर से पूरी तरह से इंस्पायर हो.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस से पहले भी शाहरुख खान की फिल्म रा-वन का पोस्टर बैटमैन फिल्म से लिया गया था. फिल्म राज का पोस्टर एंटीक्राइस्ट से उड़ाया गया था. बहरहाल इसकी एक लम्बी लिस्ट है.
इस बाबत जब ऐक्ट्रेस पूनम पांडे से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्हें भी दोनों पोस्टर्स की सिमिलैरिटी देखकर आश्चर्य हुआ. पूनम कहती हैं, यह महज संयोग भी हो सकता है. कई बार क्रिएटिव लोग एक जैसा सोच लेते हैं. कई बार कहीं से इंस्पायर भी होते हैं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रागिनी एमएमएस का पोस्टर फिल्म ट्रिप टू भानगढ़ से काफी मिलता जुलता है.
आपको बता दें कि पूनम पांडे न सिर्फ सफल मौडल व स्टेज एक्ट्रेस हैं बल्कि युवा फिल्म में भी काम कर चुकी हैं, निर्देशक जसबीर भाटी की फिल्म युवा एक गंभीर मुद्दे पर बनी थी. इसके अलावा उन्होंने कलर्स, सोनी और जी टीवी पर प्रसारित हो चुके कई सीरियल्स में काम किया है.