हर कोई एक जैसा नहीं होता, हम सब एकदूसरे से अलग होते हैं. हमारा पहनावा, रहन सहन, सोचने का तरीका सब कुछ अलग होता है और हम सब में कोई एक ऐसी खुबी होती है, जो अपने आप में अनोखी होती है. कोई मासूम होता है, कोई ज्यादा होशियार होता है, तो कोई बहुत समझदार होता है. पर जब मासूमियत और समझदारी की मिलन होती है तो एक कहानी बनती है. जी हां, “मासूमियत और समझदारी” की एक ऐसी ही दिलचस्प कहानी ‘शुभारंभ’ कलर्स लेकर आ रहा है. जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा. अक्सर हमारे समाज में लोग किसी के भोलेपन का फायदा उठाते हैं और उसे अपने काम के लिए भरपूर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उसके जीवन में किसी समझदार व्यक्ती की एंट्री होती है तो उसके जीवन में एक नई मोड़ आती है. कुछ ऐसी ही कहानी है ‘शुभारंभ’ की… इस सीरियल को आप कलर्स चैनल पर 2 दिसंबर यानी आज से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से देख सकते हैं.
‘शुभारंभ’ में की कहानी दो किरदार ‘राजा और रानी’ की है जो एक छोटे शहर से है. राजा बिजनेश घराने का लड़का है. वो बहुत ही मेहनती है पर स्वभाव से काफी भोला है. इसलिए सब उसके व्यवहार को पसंद करते हैं. राजा के पिता बचपन में ही उसे छोड़कर चले जाते हैं. पिता के जाने के बाद उसके रिश्तेदार उनके बिजनेस और जायजाद पर कब्जा कर लेते हैं. पर राजा अपने भोलेपन की वजह से इससे अनजान बना रहता है और वे लोग अपने मन मुताबिक उसका इस्तेमाल करते रहते हैं.
तो उधर राजा के जिंदगी में एक समझदार और खूबसूरत लड़की की एंट्री होती है. उसका नाम रानी है और उसके पापा शराबी है. उसके घर का खर्चा उसकी मां की मेहनत और मजदूरी से होती है. रानी बचपन से ही गरीबी का सामना करती है और वो दुनिया को बखूबी समझती है. रानी का बिजनेस सेन्स काफी अच्छा है तो राजा को पेंटिंग करने का शौक है.
रानी वक्त के साथ साथ राजा के इस हुनर को भी पहचान लेती है. राजा भी अपने हुनर में रानी से मिले हौसले के पंख लगाता है, और शुरू होती है सपनों की नई उड़ान.