टीवी की सुपरहिट बहू रुबीना दिलाइक ने पिछले हफ्ते ही अपने लौन्ग टाइम ब्वौयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की है. इस शादी के कई वीडियो और फोटोज तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन हाल ही में इस शादी में रुबीना और उनके दोस्तों की मस्ती का काफी मजेदार वीडियो सामने आया है.
शादी की रस्मों के बाद के इस वीडियो में रुबीना केजुअल ड्रेस में दिख रही हैं और काफी मस्तीभरे अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. यहां रुबीना सपना चौधरी के प्रसिद्ध गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर थिरकती दिख रही हैं.
शादी के बाद इस मस्ती भरे डांस वीडियो में रुबीना अकेले नहीं बल्कि उनके दोस्त भी इस वीडियो में डांस करते दिख रही हैं. इस वीडियो में टीवी एक्टर हुसैन, उनकी पत्नी टीना, एक्टर शरद केलकर उनकी पत्नी कृति केलकर और रुबीना के बाकी दोस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस शादी में रुबीना और अभिनव के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. शिमला में शादी रचाने के बाद टीवी की यह सुपरहिट जोड़ी लुधियाना और मुंबई में अपने रिसेप्शन की ग्रैंड पार्टी देने वाली हैं. इस रिसेप्शन में टीवी की कई हस्तियां शामिल होंगी, लेकिन इनकी शादी में सिर्फ चुनिंदा दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होने वाले हैं.