तेलुगु अभिनेत्री श्री रेड्डी कास्टिंग काउच का विरोध करने के लिए सड़क पर टौपलेस हो गईं. यह तेलुगु अदाकारा सड़क पर उतरी तो विरोध करने के लिए थीं, लेकिन उनके तरीकों ने ही उन्हें मुश्किल में फंसा दिया. सूत्रों के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के बाद श्री रेड्डी को उसके मकान मालिक ने घर खाली करने को कह दिया. इस बात की जानकारी खुद श्री रेड्डी ने अपने फेसबुक पेज पर दी है. रेड्डी ने कहा कि उसके मकान मालिक जो पेशे से आईएएस अधिकारी हैं उनकी सोच बेहद छोटी है. उन्होंने मुझे घर खाली करने का फरमान दिया है.
रेड्डी को न केवल मकान खाली करने को कहा गया बल्कि मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) ने भी रेड्डी के कदम को गलत बताते हुए उन्हें मेंबरशिप न देने का फैसला किया है. मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है. इतना ही नहीं एसोसिएशन से जुड़े 900 लोगों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया हैं. वहीं अभिनेत्री के इस प्रदर्शन को MAA के प्रेसिडेंट शिवाजी राजा ने ड्रामा बताया है. एसोसिएशन ने यह भी कहा कि अगर कोई अभिनेत्री की मदद करेगा तो एसोसिएशन उसे भी बैन कर देगा.
बता दें कि श्री रेड्डी ने शनिवार (7 अप्रैल) को कास्टिंग काउच के विरोध में मीडिया की मौजूदगी में हैदराबाद फिल्म चैंबर के बाहर टौपलेस होकर सड़क पर बैठ गईं. एक्ट्रेस रेड्डी को ऐसे देख भारी भीड़ जमा हो गई. प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने श्री रेड्डी के इस तरह सार्वजनिक तौर पर कपड़े उतारने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अश्लील कृत्यों) के तहत मामला दर्ज कर लिया था.
VIDEO : हाउ टू फिल इन आई ब्रोज यूसिंग पेंसिल, पाउडर एंड क्रीम
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.