एक कहावत है कि खूबसूरती की न कोई सीमा होती है और न ही कोई उमर. यह लाइन भले ही सदियों पुरानी हो, लेकिन आज यह लाइन सुष्मिता सेन के ऊपर बिल्कुल फिट बैठती है. बौलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन की उम्र कहने को 42 वर्ष हो चुकी है लेकिन उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से देखा जाए तो उनके लिए उनकी उम्र सिर्फ एक नंबर भर है. इस उम्र में भी खुद को खूबसूरत और जवान रखना वह बखूबी जानती हैं. तभी तो 50 की दहलीज की तरफ बढ़ रहीं सुष्मिता हर बढ़ते दिन के साथ और ज्यादा फिट होती चली जा रही हैं.
सुष्मिता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इनमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.सुष्मिता के इस तस्वीरों को शेयर करते ही उनके फैंस के कमेंट और शेयर की तो जैसे बाढ़ सी आ गई.
सुष्मिता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें 6 पैक एब्स को बखूबी देखा जा सकता है. इस उम्र में भी सुष्मिता ने अपने 6 पैक एब्स को जिस तरह से मेनटेन किया हुआ है उसे देखकर किसी भी न्यूकमर अभिनेत्री के पसीने छूट जाएंगे.
बता दें कि सुष्मिता अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं. फिगर मेटेंन करने के लिए वह अपने इन हाउस जिम में जमकर वर्क आउट करती हैं. उनकी एब्स को देख कर कहा जा सकता है कि सुष्मिता भले ही पिछले काफी वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर क्यों ना हो लेकिन वह आज भी किसी भी फिल्मी प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं.
VIDEO : हाउ टू अप्लाई अ ब्यूटीफुल फंकी न्यूड नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.