बहुत पुरानी कहावत है कि सफलता को पचाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. 14-16 सालों के लंबे संघर्ष के बाद जैसे ही नवाजुद्दीन सिद्दिकी को सफलता मिली, वैसे ही वह लगातार विवादों में घिरने लगें. सूत्रों की मानें तो सफलता के नशे में चूर नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपने इर्द गिर्द पीआर मैनेजर और बिजनेस मैनेजर की एक लंबी चौड़ी फौज खड़ी कर ली है. रातों रात सबसे बड़े महान और सबसे अमीर कलाकार बनने की होड़ के लिए वह ऐसे कदम उठाते जा रहे हैं कि उनका पारिवारिक जीवन भी तहस नहस हो रहा है. इतना ही नहीं अब वह पत्रकारों से मिलने की बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी सफाई पेश करने में ही समय बिताने लगे हैं. लगभग 2 वर्ष पहले उनके भाई की पत्नी ने उन पर व उनके भाई पर कई तरह के आरोप लगाए थे. उसके बाद कुछ माह पहले अपनी आत्मकथा को लेकर नावाजुद्दीन सिद्दकी इस तरह विवादों में आए कि अंततः उन्हें अपनी आत्मकथा की किताब को बाजार में ना लाने का ऐलान ट्वीटर पर करना पड़ा. अब तो वह सोशल मीडिया पर पत्रकारों को गलत ठहराने का काम करने लगे हैं.

bollywood

पिछले चार पांच दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दिकी नए विवादों में घिरे हुए हैं. वास्तव में मुंबई से सटे ठाणे जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कि गलत तरीके से दूसरे लोगों के फोन रिकौर्डस उपलब्ध करा रहे थे. इस गिरोह के ग्यारह लोगों के साथ साथ प्रायवेट डिटेक्टिव रजनी पंडित की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी पत्नी अंजली उर्फ आलिया सिद्दकी की जासूसी के आरोप में पूछताछ के लिए सम्मन भेजा, पर अब तक नवाजुद्दीन सिद्दकी पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुए. मजेदार बात यह है कि नवाजुद्दीन सिद्दकी ने पुलिस के पास खुद जाने की बजाय अपनी पत्नी को भेज कर कहलवाया कि उनके व उनकी पत्नी के बीच सब कुछ सही चल रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...